ETV Bharat / city

राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक में बोले राज्यपाल, कहा- कोरोना जागरूकता अभियान में आवश्यक सहयोग करें पूर्व सैनिक - Corona epidemic

राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुरुवार को राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक को ऑनलाइन संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना जागरूकता अभियान में पूर्व सैनिक आवश्यक सहयोग करें.

Kalraj Mishra,  Governor Kalraj Mishra appealed to the people
राज्यपाल कलराज मिश्र
author img

By

Published : May 6, 2021, 10:04 PM IST

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने पूर्व सैनिकों से कोरोना जागरूकता अभियान में सहयोग का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से घोषित 'महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा' का बचाव ही मूल मंत्र है. इस अवधि में पूर्ण रूप से कोविड प्रोटोकॉल और सरकार के निर्देशानुसार जन अनुशासन की सख्ती से पालना करें ताकि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ कर महामारी को और अधिक फैलने से रोका जा सके.

राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक में बोले राज्यपाल

पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया लॉकडाउन की ओर इशारा, बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक

राज्यपाल मिश्र गुरुवार को राजभवन से राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक को ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बैठक के दौरान संबंधित जिला प्रशासन के अधीन उचित उपकरण एवं आवश्यक संसाधनों से लैस पूर्व सैनिकों की टास्क फोर्स का गठन करने का सुझाव भी दिया. उन्होंने कहा कि यह टास्क फोर्स कोरोना से बचाव और महामारी से ग्रस्त लोगों के प्रभावी और समय पर इलाज में सहयोगी बन सकती है.

राज्यपाल ने कहा कि पूर्व सैनिकों में अनुशासित रह कर कार्य करने की अद्भुत क्षमता होती है और संकट के इस समय में वे सरकार और जनता के बीच एक मजबूत सेतु के रूप में कार्य करें. उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में भी पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं और उनके परिजनों के लिए संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें सुचारू रूप से मिलता रहे, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए.

राज्यपाल ने आमजन से अपील की है कि महामारी के प्रकोप से बचने के लिए सभी आवश्यक सावधानियों का पालन करें लेकिन भय की मानसिकता को अपने ऊपर हावी नहीं होने दें और ऑक्सीजन और दवाइयों के अनावश्यक भंडारण से बचें. उन्होंने कहा कि जो लोग टीकाकरण के पात्र हैं वे आवश्यक रूप से दोनों टीके लगवाएं.

मिश्र ने बैठक के दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारियों के साथ संवाद कर महामारी के दौर में गौरव सेनानियों के समक्ष आ रही चुनौतियों तथा रोकथाम एवं बचाव कार्यों में स्वैच्छिक सेवा देने के इच्छुक पूर्व सैनिकों की सेवाएं लेने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की. राज्यपाल मिश्र ने पूर्व सैनिकों के साथ भी संवाद कर उनके विचार जाने.

पढ़ें- ऑक्सीजन एक्सप्रेस के टैंकर से O2 लीक होता रहा, ट्रेन दौड़ती रही

सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राज्य सरकार विपदा की इस घड़ी में आमजन के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि हमें स्वयं को सुरक्षित रखते हुए दूसरे लोगों को कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए जागरुक करना होगा तभी महामारी की चेन तोड़ी जा सकेगी.

सैनिक कल्याण विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार, राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक ब्रिगेडियर (से. नि.) वी.एस. राठौड़, रेक्स्को के एमडी ब्रिगेडियर (से. नि.) राजकुमार बल्वदा ने भी बैठक को संबोधित किया. वहीं, राज्यपाल ने बैठक में उपस्थितजन को संविधान की उद्देश्यिका एवं मूल कर्तव्यों का वाचन भी करवाया.

अजीत सिंह के निधन पर जताया शोक

वहीं, राज्यपाल कलराज मिश्र ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसान नेता रहे अजीत सिंह के निधन पर भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. साथ ही ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने पूर्व सैनिकों से कोरोना जागरूकता अभियान में सहयोग का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से घोषित 'महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा' का बचाव ही मूल मंत्र है. इस अवधि में पूर्ण रूप से कोविड प्रोटोकॉल और सरकार के निर्देशानुसार जन अनुशासन की सख्ती से पालना करें ताकि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ कर महामारी को और अधिक फैलने से रोका जा सके.

राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक में बोले राज्यपाल

पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया लॉकडाउन की ओर इशारा, बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक

राज्यपाल मिश्र गुरुवार को राजभवन से राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक को ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बैठक के दौरान संबंधित जिला प्रशासन के अधीन उचित उपकरण एवं आवश्यक संसाधनों से लैस पूर्व सैनिकों की टास्क फोर्स का गठन करने का सुझाव भी दिया. उन्होंने कहा कि यह टास्क फोर्स कोरोना से बचाव और महामारी से ग्रस्त लोगों के प्रभावी और समय पर इलाज में सहयोगी बन सकती है.

राज्यपाल ने कहा कि पूर्व सैनिकों में अनुशासित रह कर कार्य करने की अद्भुत क्षमता होती है और संकट के इस समय में वे सरकार और जनता के बीच एक मजबूत सेतु के रूप में कार्य करें. उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में भी पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं और उनके परिजनों के लिए संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें सुचारू रूप से मिलता रहे, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए.

राज्यपाल ने आमजन से अपील की है कि महामारी के प्रकोप से बचने के लिए सभी आवश्यक सावधानियों का पालन करें लेकिन भय की मानसिकता को अपने ऊपर हावी नहीं होने दें और ऑक्सीजन और दवाइयों के अनावश्यक भंडारण से बचें. उन्होंने कहा कि जो लोग टीकाकरण के पात्र हैं वे आवश्यक रूप से दोनों टीके लगवाएं.

मिश्र ने बैठक के दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारियों के साथ संवाद कर महामारी के दौर में गौरव सेनानियों के समक्ष आ रही चुनौतियों तथा रोकथाम एवं बचाव कार्यों में स्वैच्छिक सेवा देने के इच्छुक पूर्व सैनिकों की सेवाएं लेने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की. राज्यपाल मिश्र ने पूर्व सैनिकों के साथ भी संवाद कर उनके विचार जाने.

पढ़ें- ऑक्सीजन एक्सप्रेस के टैंकर से O2 लीक होता रहा, ट्रेन दौड़ती रही

सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राज्य सरकार विपदा की इस घड़ी में आमजन के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि हमें स्वयं को सुरक्षित रखते हुए दूसरे लोगों को कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए जागरुक करना होगा तभी महामारी की चेन तोड़ी जा सकेगी.

सैनिक कल्याण विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार, राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक ब्रिगेडियर (से. नि.) वी.एस. राठौड़, रेक्स्को के एमडी ब्रिगेडियर (से. नि.) राजकुमार बल्वदा ने भी बैठक को संबोधित किया. वहीं, राज्यपाल ने बैठक में उपस्थितजन को संविधान की उद्देश्यिका एवं मूल कर्तव्यों का वाचन भी करवाया.

अजीत सिंह के निधन पर जताया शोक

वहीं, राज्यपाल कलराज मिश्र ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसान नेता रहे अजीत सिंह के निधन पर भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. साथ ही ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.