जयपुर. देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच और लंबे समय के इंतजार के बाद राजस्थान सरकार की ओर से सोमवार 8 जून से प्रदेश में सभी होटल, रेस्टोरेंट, क्लब आदि खोलने पर छूट दी गई है. साथ ही सभी होटल, रेस्टोरेंट के लिए एक गाइडलाइन भी जारी की गई है. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना के साथ होटल और रेस्टोरेंट खोलने के आदेश दिए गए हैं. इस कड़ी में सोमवार से जयपुर के होटल और रेस्टोरेंट भी खोल दिए गए. ऐसे में मंगलवार को इसका जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम राजधानी जयपुर के पॉश इलाके में स्थित एक निजी होटल पर पहुंची.
इस दौरान कोरोना संक्रमण की बीच सावधानी को बरतते हुए किस तरीके से आमजन के लिए होटल और रेस्टोरेंट को खोले गए हैं, इसका जायजा भी लिया गया. निजी होटल के संचालक परमदिंर ने बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही होटल खोले गए हैं. साथ ही बताया कि उन्होंने राजस्थान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सैनिटाइजर की व्यवस्था कर रखी है और होटल के सफाई कर्मचारी सहित अन्य स्टाफ को पीपीई किट दी गई है. जिसे पहनकर वह होटल के कमरों सहित अन्य जगह की सफाई भी करते हैं.
इस दौरान होटल में सभी कर्मचारी मास्क, आई शील्ड, ग्लव्स पहने दिखाई दिए. साथ ही काउंटर के पास सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए भी सभी लोगों को कहा जा रहा है. होटल संचालक ने बताया कि अभी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आमजन के लिए केवल 50 प्रतिशत कमरों की बुकिंग की जा रही है. जिनको गेस्ट के चेक इन और आउट करने के बाद तुरंत स्टाफ की ओर से वापस सैनिटाइज किया जा रहा है. उसके बाद ही उस रूम को गेस्ट को दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें. जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र में कोरोना विस्फोट, एक ही परिवार के 26 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
होटल संचालक ने बताया कि, काफी समय के बाद लॉकडाउन खुलने से शुरुआत के कुछ महीनों में होटल में ग्राहकों को आने में समय लगेगा. साथ ही कहा कि इस समय आमजन भी होटल आने से कतरा रहे है. इस मामले में होटल विशेषज्ञों का कहना है कि, प्रदेश में दोबारा से होटल व्यवसाय को पटरी पर आने में करीब 1 साल का वक्त लग सकता है.