जयपुर. 12 दिसंबर को कांग्रेस की प्रस्तावित महंगाई हटाओ रैली में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे पुडुचेरी के पूर्व CM नारायणसामी (Former Puducherry CM V Narayanasamy Jaipur visit) ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि सभी कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बने. नारायणसामी ने कहा कि केंद्र सरकार पहले किसान विरोधी 3 बिल लेकर आई जिसे हटाने के लिए कांग्रेस ने लगातार संघर्ष किया है.
नारायणसामी ने कहा कि किसान आंदोलन में करीब 700 किसान मारे जाने के बाद एक साल बाद मोदी सरकार ने कृषि कानून वापस लिए है. यही पीएम नरेंद्र मोदी की स्टाइल है कि जब कांग्रेस विरोध करती है तभी अपने निर्णय वापस लेती है. नारायणसामी ने कहा कि अब कांग्रेस महंगाई हटाने के लिए लड़ाई लड़ रही है. पूरे देश में आंदोलन कर रही है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ महंगाई हटाने को लेकर रैली से एक मैसेज देने का काम करेगी. यह पूछे जाने पर कि रैली में जिस तरह से राहुल गांधी के पोस्टर लगे हैं उसे राहुल गांधी की रीलॉन्चिंग की जा रही है. इसके जवाब में नारायणसामी (Former Puducherry CM V Narayanasamy news) ने कहा कि यह राहुल गांधी की रीलॉन्चिंग नहीं है बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में राहुल गांधी का जो प्यार और रिस्पेक्ट है. इसी के चलते हर जगह राहुल गांधी दिखाई दे रहे हैं.
नारायणसामी ने कहा राहुल गांधी दोबारा कांग्रेस के अध्यक्ष बने यह हम सब की इच्छा है. इस रैली के जरिए हम कार्यकर्ताओं की यही मांग है कि राहुल गांधी दोबारा अध्यक्ष बने. सोनिया गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में हम सब लोग एकजुट होकर काम कर रहे हैं. राहुल गांधी को दोबारा अध्यक्ष बनाया जाए. कांग्रेस के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की यही इच्छा है.