जयपुर. राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी एमएल लाठर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए राजस्थान पुलिस के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को राजस्थान पुलिस दिवस की शुभकामनाएं दी है. लाठर ने सभी पुलिसकर्मियों को आह्वान करते हुए कहा कि जिस प्रकार से राजस्थान पुलिस का गौरवमयी इतिहास रहा है उसे ध्यान में रखते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ प्रत्येक पुलिसकर्मी लगातार काम करते रहे.
डीजीपी एमएल लाठर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जिस प्रकार से अपराधियों को पकड़ने में, आपदा के वक्त आमजन को राहत पहुंचाने में राजस्थान पुलिस की ओर से निष्ठा, धैर्य और साहस के साथ कार्य किया गया है, उसे इसी प्रकार से आगे भी जारी रखा जाएगा.
आमजन से की अपील
डीजीपी एमएल लाठर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान आमजन से अपील की है कि आमजन कोरोना गाइडलाइन की पालना कर पुलिस का सहयोग करें. लाठर ने कहा कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए और इसके प्रसार को रोकने के लिए जो भी गाइडलाइन जारी की गई है, उसकी पालना करना बेहद आवश्यक है.
पढ़ें- बीसलपुर बांध बना जयपुरवासियों के लिए लाइफलाइन, लाखों लोगों की बुझा रहा प्यास
सरकार की ओर से शुक्रवार शाम 6 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. इसके साथ ही लाठर ने आमजन से मास्क लगाने, हाथ धोने और दो गज की दूरी बनाए रखने की अपील की. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी.
साइबर क्राइम को लेकर विशेष अभियान
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान डीजीपी एमएल लाठर ने बताया कि राजस्थान में जनता को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए एक महीने का एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान राजस्थान पुलिस अकेडमी, यूनिसेफ और साइबर पीस फाउंडेशन की ओर से संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है.
लोगों को किया जा रहा जागरूक
इस अभियान के तहत लोगों को विभिन्न तरह के साइबर क्राइम के प्रति जागरूक कर ठगों के झांसे में नहीं आने और किसी भी तरह के प्रलोभन में फंस कर अपनी मेहनत की कमाई नहीं गंवाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. जागरूकता अभियान के तहत लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सुरक्षित रहकर किस तरह से प्रयोग किया जाए और किस प्रकार से अपनी बैंक की तमाम निजी गोपनीय जानकारियों को सुरक्षित रख ठगों के साथ साझा नहीं की जाए, इन तमाम मुद्दों को लेकर जागरूक किया जा रहा है.