जयपुर. राजस्थान से राज्यसभा के लिए कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और राजस्थान काग्रेस के महासचिव नीरज डांगी को उम्मीदवार बनाया गया है. केसी वेणुगोपाल को लेकर तो कोई भी अचरच नहीं कर रहा है, लेकिन नीरज डांगी का नाम सामने आने पर हर कोई चौंकता हुआ दिखाई दे रहा है.
राज्यसभा के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाए जाने पर नीरज डांगी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट समेत कांग्रेस के आला नेताओं को धन्यवाद करते हुए कहा है कि यह उनका सौभाग्य है कि कांग्रेस ने उन जैसे साधारण कार्यकर्ता को मौका दिया है.
पढ़ें- कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी होंगे राज्यसभा के लिए उम्मीदवार
'कांग्रेस हमेशा से युवाओं को देती रही है मौका'
नीरज डांगी ने कहा, कि लंबे समय तक यूथ कांग्रेस के लिए काम करने का ही नतीजा है कि उन्हें पार्टी ने इस पद के लायक समझा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से युवाओं को आगे बढ़ाती रही है और मौका देती रही है. डांगी ने कहा कि इसका उदाहरण वे खुद हैं.
'यह कांग्रेस पार्टी की ओर से मिला सम्मान है'
हालांकि, नीरज डांगी का नाम सामने आने के बाद कुछ विरोध के स्वर भी सामने आ रहे हैं. इसे लेकर नीरज डांगी ने साफ किया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन जितने भी नेताओं का नाम राज्यसभा के लिए चल रहा था, वह सभी योग्य थे उनमें से उनका नाम कांग्रेस पार्टी ने चुना है तो वह उनके लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से मिला सम्मान है.
10 साल बाद किसी स्थानीय को मिला मौका
वहीं, एक रोचक तथ्य और बता दें कि करीब 10 साल के बाद नीरज डांगी के तौर पर कांग्रेस पार्टी की ओर से राजस्थान के किसी स्थानीय व्यक्ति को मौका मिलेगा. इससे पहले बहुमत नहीं होने के कारण 10 साल तक प्रदेश में राज्यसभा की एक भी सीट नहीं रही. तो वहीं बीते साल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को राजस्थान से राज्यसभा भेजा गया था. ऐसे में राजस्थान की स्थानीय के तौर पर नीरज डांगी को 10 साल के बाद मौका मिला है.