जयपुर. शहर के मालवीय नगर जोन के उपायुक्त सुरेश चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर मालवीय नगर स्थित आशीर्वाद हर्ष बेकर्स पर सीजर की कार्रवाई की गई है. इस बेकरी पर काउंटर पर ग्राहकों को बेकरी से संबंधित खाद्य सामग्री का बेचान किया जा रहा था, जबकि गाइडलाइन के अनुसार केवल होम डिलीवरी की अनुमत है. इसके अलावा टोंक रोड पर दुर्गापुरा पुलिया के पास स्थित जयपुर टायर सेंटर और सर्विस सेंटर फ्रेंचाइजी को 11:00 बजे बाद खुले पाए जाने पर सीज किया गया है. जबकि गाइडलाइन के अनुसार केवल कृषि वाहनों के टायरों की दुकानें ही 8:00 बजे से 11:00 बजे तक खुल सकती है.
आदर्श नगर जोन की टीम ने उपायुक्त रामकिशोर मीणा के नेतृत्व में कोविड प्रोटोकॉल की पालना नहीं करने पर दो दुकानों को सीज किया है. सेठी कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विमल किराना एंड जनरल स्टोर और केजी डिपार्टमेंटल स्टोर को सीज किया गया है.
जयपुर हेरिटेज नगर निगम के हवामहल आमेर जोन में कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर मिष्ठान भंडार को सीज किया गया है. हवामहल जोन के उपायुक्त के नेतृत्व में गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सतपाल ने टीम के साथ ब्रह्मपुरी में मंगोडी वालो की बगीची स्थित शिव मिष्ठान भंडार को सीज किया है.
जरूरतमंदों को हेरिटेज नगर निगम उपलब्ध करा रहा फूड पैकेट
कोरोना के दौर में गरीब और बेसहारा लोगों के लिए भोजन का संकट भी खड़ा हो गया है. कोरोना संकट के चलते गरीब और जरूरतमंदों के लिए हेरिटेज नगर निगम की ओर से सहायता की जा रही है. जरूरतमंद लोगों के लिए हेरिटेज नगर निगम की ओर से फूड पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. जयपुर हेरिटेज नगर निगम भामाशाहों के सहयोग से जरूरतमंदों की सहायता कर रहा है.