ETV Bharat / city

आईजीएनपी क्षेत्र में 1274 करोड़ की लागत से जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर में बनेंगे 'एस्केप रिजर्वायर्स', 20 लाख से अधिक परिवारों को होगा लाभ - जयपुर लेटेस्ट न्यूज

जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के अन्तर्गत राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति की बैठक हुई. इसमें इंदिरा गांधी नहर परियोजना (Indira Gandhi Canal Project) की मेन कैनाल क्षेत्र में 1274.26 करोड़ रुपये की लागत से चार 'एस्कैप रिजर्वायर्स' (Escape Reservoirs) बनाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है. इससे 20 लाख से अधिक परिवारों को लाभ होगा.

Escape reservoirs' to be built in Jodhpur, Bikaner and Jaisalmer in IGNP area
आईजीएनपी क्षेत्र में 1274 करोड़ की लागत से जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर में बनेंगे 'एस्केप रिजर्वायर्स
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 7:16 PM IST

जयपुर. जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के अन्तर्गत राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति की शुक्रवार को बैठक हुई. इस बैठक में इंदिरा गांधी नहर परियोजना (Indira Gandhi Canal Project) की मेन कैनाल क्षेत्र में 1274.26 करोड़ रुपये की लागत से चार 'एस्कैप रिजर्वायर्स' (Escape Reservoirs) बनाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है. जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से आयोजित हुई बैठक में निर्णय किया गया है.


सुधांश पंत ने बताया कि बैठक में प्रदेश में रेग्यूलर विंग और मेजर प्रोजेक्ट्स में जेजेएम की 153 नई परियोजनाओं के तहत 798 गांवों में 1192.16 करोड़ रुपये की लागत से एक लाख 57 हजार 652 'हर घर नल कनेक्शन' (every house tap connection) की भी स्वीकृति दी गई है. अब तक प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 76 लाख से अधिक परिवारों को 'हर घर नल कनेक्शन' की स्वीकृतियां जारी की जा चुकी है.

पढ़ें. राजस्थान : उपचुनाव और पंचायती राज के नामांकन समाप्त, अब बागियों को साधने की चुनौती

सुधांश पंत ने बताया कि आईजीएनपी क्षेत्र में चार एस्केप रिजर्वायर्स निर्माण के प्रस्ताव पर पिछले महीने नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और प्रदेश के जलदाय मंत्री के बीच हुई बैठक में चर्चा के बाद सहमति जताई गई थी. इसके बाद फाइल पर मंजूरी दी गई थी. आज बैठक के दौरान इस संबंध में एजेंडा प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया.

पंत ने बताया कि वर्तमान में आईजीएनपी सिस्टम में जलदाय विभाग को पेयजल के लिए 1031 क्यूसेक पानी आवंटित है, जबकि आवश्यकता 1100 क्यूसेक पानी की है. आईजीएनपी क्षेत्र में बनने वाले इन रिजर्वायर्स में जलदाय विभाग की ओर से आईजीएनपी मुख्य नहर में बारिश के सीजन में बहने वाले सरप्लस वाटर में से करीब 300 क्यूसेक अतिरिक्त पानी का स्टोरेज किया जा सकेगा. इनका निर्माण जल संसाधन विभाग की ओर से डिपॉजिट वर्क्स के तहत कराया जाएगा.

एस्केप रिजर्वायर्स बीकानेर जिले में सत्तासर के पास 507 आरडी और गजनेर लिफ्ट परियोजना के पास 750 आरडी, जैसलमेर में 1356 आरडी, जोधपुर में 1121 आरडी के पास बनाए जाएंगे. इन एस्केप रिजर्वायर्स के बनने से जल जीवन मिशन के तहत 43 वृहद पेयजल परियोजनाओं के लिए अतिरिक्त पानी उपलब्ध हो सकेगा. इससे क्षेत्र के 6 हजार 707 गांवों में 20 लाख 87 हजार से अधिक परिवारों को फायदा होगा.

पढ़ें. SPECIAL : बीकानेर की उस्ता कला पर उदासीनता की गर्द..रियासतकालीन आर्ट को संरक्षण की दरकार

एसीएस पंत ने बताया कि बैठक में रेग्यूलर विंग के तहत प्रदेश के 14 जिलों के 402 गांवों में 150 सिंगल और मल्टीविलेज परियोजनाओं में 319.74 करोड़ रुपये की लागत से 58 हजार 949 'हर घर नल कनेक्शन' की मंजूरी दी गई है. वहीं वृहद पेयजल परियोजनाओं के तहत 3 जिलों जोधपुर, पाली और टोंक के 396 गांवों के लिए स्कीम्स में 872.42 करोड़ रुपये की लागत से 98 हजार 702 'हर घर नल कनेक्शन' के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है.

जयपुर. जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के अन्तर्गत राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति की शुक्रवार को बैठक हुई. इस बैठक में इंदिरा गांधी नहर परियोजना (Indira Gandhi Canal Project) की मेन कैनाल क्षेत्र में 1274.26 करोड़ रुपये की लागत से चार 'एस्कैप रिजर्वायर्स' (Escape Reservoirs) बनाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है. जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से आयोजित हुई बैठक में निर्णय किया गया है.


सुधांश पंत ने बताया कि बैठक में प्रदेश में रेग्यूलर विंग और मेजर प्रोजेक्ट्स में जेजेएम की 153 नई परियोजनाओं के तहत 798 गांवों में 1192.16 करोड़ रुपये की लागत से एक लाख 57 हजार 652 'हर घर नल कनेक्शन' (every house tap connection) की भी स्वीकृति दी गई है. अब तक प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 76 लाख से अधिक परिवारों को 'हर घर नल कनेक्शन' की स्वीकृतियां जारी की जा चुकी है.

पढ़ें. राजस्थान : उपचुनाव और पंचायती राज के नामांकन समाप्त, अब बागियों को साधने की चुनौती

सुधांश पंत ने बताया कि आईजीएनपी क्षेत्र में चार एस्केप रिजर्वायर्स निर्माण के प्रस्ताव पर पिछले महीने नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और प्रदेश के जलदाय मंत्री के बीच हुई बैठक में चर्चा के बाद सहमति जताई गई थी. इसके बाद फाइल पर मंजूरी दी गई थी. आज बैठक के दौरान इस संबंध में एजेंडा प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया.

पंत ने बताया कि वर्तमान में आईजीएनपी सिस्टम में जलदाय विभाग को पेयजल के लिए 1031 क्यूसेक पानी आवंटित है, जबकि आवश्यकता 1100 क्यूसेक पानी की है. आईजीएनपी क्षेत्र में बनने वाले इन रिजर्वायर्स में जलदाय विभाग की ओर से आईजीएनपी मुख्य नहर में बारिश के सीजन में बहने वाले सरप्लस वाटर में से करीब 300 क्यूसेक अतिरिक्त पानी का स्टोरेज किया जा सकेगा. इनका निर्माण जल संसाधन विभाग की ओर से डिपॉजिट वर्क्स के तहत कराया जाएगा.

एस्केप रिजर्वायर्स बीकानेर जिले में सत्तासर के पास 507 आरडी और गजनेर लिफ्ट परियोजना के पास 750 आरडी, जैसलमेर में 1356 आरडी, जोधपुर में 1121 आरडी के पास बनाए जाएंगे. इन एस्केप रिजर्वायर्स के बनने से जल जीवन मिशन के तहत 43 वृहद पेयजल परियोजनाओं के लिए अतिरिक्त पानी उपलब्ध हो सकेगा. इससे क्षेत्र के 6 हजार 707 गांवों में 20 लाख 87 हजार से अधिक परिवारों को फायदा होगा.

पढ़ें. SPECIAL : बीकानेर की उस्ता कला पर उदासीनता की गर्द..रियासतकालीन आर्ट को संरक्षण की दरकार

एसीएस पंत ने बताया कि बैठक में रेग्यूलर विंग के तहत प्रदेश के 14 जिलों के 402 गांवों में 150 सिंगल और मल्टीविलेज परियोजनाओं में 319.74 करोड़ रुपये की लागत से 58 हजार 949 'हर घर नल कनेक्शन' की मंजूरी दी गई है. वहीं वृहद पेयजल परियोजनाओं के तहत 3 जिलों जोधपुर, पाली और टोंक के 396 गांवों के लिए स्कीम्स में 872.42 करोड़ रुपये की लागत से 98 हजार 702 'हर घर नल कनेक्शन' के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.