ETV Bharat / city

Nagaur Medical college: नागौर मेडिकल कॉलेज शिलान्यास समारोह के आमंत्रण पत्र में त्रुटि, ट्विटर पर भड़के हनुमान बेनीवाल..

नागौर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास मंगलवार को किया गया. इसका आमंत्रण पत्र सांसद हनुमान बेनीवाल को भी भेजा गया. बेनीवाल का कहना है कि इस आमंत्रण पत्र में गलत जानकारी दी (Error in Nagaur Medical college foundation stone laying ceremony invitation) गई. उनके अनुसार, इसमें शिलान्यास का समय गलत बताया गया और साथ ही प्रधानमंत्री के शिलान्यास करने की गलत जानकारी दी गई.

हनुमान बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 8:49 PM IST

जयपुर. नागौर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कर दिया, लेकिन इसके आमंत्रण में दी गई जानकारी पर आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. बेनीवाल ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर नागौर प्रशासन द्वारा भेजे गए आमंत्रण पत्र में गलत जानकारी देने का आरोप लगाकर प्रदेश सरकार की नीयत पर सवाल खड़े (Hanuman Beniwal targets Gehlot govt) किए हैं.

बेनीवाल ने मुख्यमंत्री को ट्वीट के जरिए इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि नागौर मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास का जिला प्रशासन नागौर ने जो आमंत्रण पत्र उन्हें ईमेल से भेजा, उसमें शिलान्यास का समय 3 बजे बताया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास करवाना बताकर गलत जानकारी दी गई, जो कि सरकार की संवेदनशीलता पर भी सवालिया निशान लगाता है. बेनीवाल ने कहा कि इस मामले में उन्होंने राज्य सरकार के मुख्य सचिव से भी फोन पर बात की.

पढ़ें: नागौर में मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र सरकार ने जारी किए 50 करोड़ रुपए

बेनीवाल ने कहा कि जिला कलेक्टर के स्तर पर ऐसी लापरवाही होना अपरिपक्वता दर्शाता है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए किसी भी दृष्टि से सही नहीं है. गौरतलब है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऑनलाइन नागौर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था.

जयपुर. नागौर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कर दिया, लेकिन इसके आमंत्रण में दी गई जानकारी पर आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. बेनीवाल ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर नागौर प्रशासन द्वारा भेजे गए आमंत्रण पत्र में गलत जानकारी देने का आरोप लगाकर प्रदेश सरकार की नीयत पर सवाल खड़े (Hanuman Beniwal targets Gehlot govt) किए हैं.

बेनीवाल ने मुख्यमंत्री को ट्वीट के जरिए इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि नागौर मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास का जिला प्रशासन नागौर ने जो आमंत्रण पत्र उन्हें ईमेल से भेजा, उसमें शिलान्यास का समय 3 बजे बताया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास करवाना बताकर गलत जानकारी दी गई, जो कि सरकार की संवेदनशीलता पर भी सवालिया निशान लगाता है. बेनीवाल ने कहा कि इस मामले में उन्होंने राज्य सरकार के मुख्य सचिव से भी फोन पर बात की.

पढ़ें: नागौर में मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र सरकार ने जारी किए 50 करोड़ रुपए

बेनीवाल ने कहा कि जिला कलेक्टर के स्तर पर ऐसी लापरवाही होना अपरिपक्वता दर्शाता है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए किसी भी दृष्टि से सही नहीं है. गौरतलब है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऑनलाइन नागौर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.