जयपुर. बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती के मौके पर बुधवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें राजस्थान विश्वविद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया. वहीं, जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहित किया.
इस शिविर में रक्तदान को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया. रक्तदान शिविर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन ने डॉ. अंबेडकर का जीवन परिचय बताया और कहा कि उनकी बताई राह पर चलकर आज का युवा समाज और देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है. उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे पुनीत कार्य है. क्योंकि इससे हम आपातकाल में किसी का जीवन बचा सकते हैं.
पढ़ें: क्या उपचुनावों में 'नाथी का बाड़ा' करेगा भाजपा का बेड़ा पार...?
राजस्थान विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू करतार सिंह मीणा ने भी युवाओं को बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की. जिसमें कहा कि युवाओं को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए. इस संबंध में समाज में जो भ्रांतियां फैली हुई हैं, उन्हें भी दूर करने का प्रयास करना चाहिए. कार्यक्रम को कई अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया.
कार्यक्रम संयोजन डॉ. दीपा ने बताया कि डॉ. अंबेडकर जयंती के मौके पर हर साल विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, लेकिन पिछले साल महामारी कोविड-19 के कारण यह आयोजन नहीं हो पाया था. इस बार भी पूरी एहतियात के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें युवा उत्साह के साथ रक्तदान कर रहे हैं. विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू कार्यालय और अरावली छात्रावास की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.