जयपुर. राजस्थान में बिजली उपभोक्ता और उद्यमियों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता और प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करने के उद्देश्य से शुरू किया गया राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार समारोह का आयोजन मंगलवार 14 दिसंबर को किया गया है. विद्युत भवन में मंगलवार दोपहर होने वाले इस समारोह (Energy Conservation Award Ceremony) में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी कुल 23 उद्यमियों और उपभोक्ताओं को (Entrepreneurs and consumers will be honored) को यह पुरस्कार प्रदान करेंगे.
हर साल की तरह इस बार भी राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम की ओर से विभिन्न श्रेणियों में यह पुरस्कार देने के लिए प्रविष्टियां मांगी गईं थीं. राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम अध्यक्ष और ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में सीमेंट, टेक्सटाइल, टायर, फर्टिलाइजर, केमिकल, थर्मल पावर स्टेशन, एनर्जी फोरम, एनर्जी ऑडिट, कार्यालय भवनों, होटल्स, राजकीय भवनों, रोलिंग मिल्स, खाद्य पदार्थ फैक्ट्री, ऑटोमोबाइल, प्लास्टिक उद्योग आदि क्षेत्रों के 101 उद्यमियों और उपभोक्ताओं की ओर से आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं.
पढ़ें. Omicron in Rajasthan: जयपुर में ओमीक्रोन के 4 नए मामले आए सामने
उन्होंने बताया कि प्राप्त प्रविष्टियों के गुणात्मक और मात्रात्मक रूप से प्रतिस्पर्धा के आधार पर निर्णय करने के लिए बकायदा निर्णायक मंडल बनाया गया जिसने अपने आकलन के आधार पर पुरस्कार के लिए उद्यमियों और आम उपभोक्ताओं को चयनित किया. अग्रवाल ने बताया कि निर्णायक मंडल ने प्रथम पुरस्कार के लिए 3, द्वितीय पुरस्कार के लिए एक और अन्य पुरस्कार के लिए 19 उद्यमियों और उपभोक्ताओं का चयन किया है. इन्हें पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा.