ETV Bharat / city

काम तलाशते कलाकार! कोरोना संकट से नहीं उबर पाए राजस्थानी सिने कलाकार, अब भी तीसरी लहर का डर बरकरार

राजस्थान में लाइट, कैमरा और एक्शन (Light, Camera And Action) की गूंज कब सुनाई देगी, इसका इंतजार प्रदेश के 20 हजार कलाकार कर रहे हैं. देश में अनलॉक (Unlock) होने के बाद भी राजस्थान के टीवी कलाकारों को काम नहीं मिल रहा है. इसी बीच कलाकारों को एक बार फिर से तीसरी लहर का डर सता रहा है.

Kalakar In Rajasthan
काम तलाशते कलाकार!
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 2:03 PM IST

जयपुर: कोरोना संक्रमण के बीच लगभग सब कुछ अनलॉक (Unlock) हो गया है. सामान्य जनजीवन पटरी पर भी आने लगा है, लेकिन राजस्थान के Entertainment जगत के कलाकारों को अब भी काम की तलाश है. करीब डेढ़ साल से ठप पड़ी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को लगता है कि बंद चार दिवारी में थोड़ा बहुत काम शुरू तो हुआ है, लेकिन तीसरी लहर का खौफ गया नहीं है.डर है कि अगर ये wave आ गई तो इस इंडस्ट्री को उठने में बरसों लग जाएंगे. इस इंडस्ट्री से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 20 हजार कलाकार जुड़े हैं. जिनके हाथ फिलहाल खाली हैं.

भीलवाड़ा के एक गांव को आखिर क्यों कहते हैं ज्योतिष नगरी? भृगु संहिता ने दिलाई खास पहचान

स्ट्रगल कर रहे कलाकारों को नहीं मिल रहा काम: मोहित

मुंबई में स्ट्रगल फेज (Struggle Phase Of Actors) में काम कर रहे एक्टर मोहित दुबे कहते हैं कि कोरोना संक्रमण के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री फिर से खड़ी होने लगी है. 10 फीसदी काम शुरू हो गया है, लेकिन अभी काम उन्हीं को मिल रहा है जो पुराने हैं या जिनके अच्छे जान-पहचान हैं. मोहित दुबे का कहना है कि संघर्ष कर रहे कलाकारों को काम नहीं मिल रहा है. मुंबई में इनहाउस (In house) 10 फीसदी फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है, जिसमें भी सिर्फ उन्हीं को काम मिल रहा है जो पुराने पहचान वाले हैं. नए या स्ट्रगल करने वालों के लिए बड़ी दिक्कत हो रही है.

काम तलाशते कलाकार!

अभी भी तीसरी लहर का डर बना हुआ है: राघव

फिल्म मेकर राघव रावत बताते हैं कि इंडस्ट्री (Industry Is Reviving) अब धीरे-धीरे उठने लगी है, लेकिन अभी भी तीसरी लहर का डर बना हुआ है. पहली लहर से ज्यादा दूसरी लहर ने प्रभावित किया. उन्होंने बताया कि बहुत से कलाकारों ने मुंबई छोड़ दिया और अभी जो शूटिंग शुरू हुई है उसमें ज्यादा कलाकारों को मौका नहीं मिल रहा हैं. अभी यह ध्यान रखा जा रहा है कि कम लोगों में कैसे ज्यादा काम हो. राघव ने कहा कि अभी पिछले दिनों फिल्म की शूटिंग के डायरेक्शन का काम मिला, जहां देखा कि जिस काम को करने के लिए पहले 50 लोगों की जरूरत थी वहां अभी सिर्फ 20 लोगों से काम करवाया गया. ऐसे में जो कलाकार संघर्ष कर रहे हैं, उनके सामने बड़ी चुनौती है.

पहले किए गए काम का भी नहीं मिल रहा पैसा: मोहित

मुंबई बेस्ड एक्टर मोहित दुबे (Actor Mohit Dubey) बताते हैं कि डेढ़ साल से काम नहीं है. मुंबई में संपर्क करते हैं तो वो कहते हैं कि जल्द ही काम शुरू करेंगे. उनका कहना है कि जिनके पास पहले काम किया वहां से भी पैसा नहीं आ रहा है. मोहित ने कहा कि अभी नया काम नहीं मिल रहा है, ऐसे में खर्च चलाना भी बड़ा मुश्किल हो रहा है. जिन कलाकारों के पास फैमिली सपोर्ट है वो थोड़ा बहुत स्ट्रगल कर रहे हैं, लेकिन जिनके पास कोई सपोर्ट सिस्टम नहीं है उन्होंने अपनी लाइन बदल ली. मोहित कहते हैं कि एक कलाकार के खर्चे में कोई कमी नहीं हो सकती. अपने आपको मेंटेन रखने के लिए खर्चा तो हो ही रहा है और अगर तीसरी लहर आ गई तो यह इंडस्ट्री फिर कई वर्षों तक नहीं उठ पाएगी.

राजस्थान में नहीं हुआ है काम शुरू: दीप्ति

राजस्थानी अभिनेत्री दीप्ति सैनी (Rajasthani Actress Deepti Saini) का कहना है कि राजस्थान में तो मुंबई की अपेक्षा एक फीसदी काम शुरू नहीं हुआ. प्रदेश में ओपन स्पेस में शूटिंग पर अभी भी रोक है. इन हाउस में लिमिटेड लोगों के साथ काम हो रहा है. ऐसे में कलाकार खर्चे को मैनेज नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए कलाकार लाइन बदल रहे हैं.

राजस्थान में 20 हजार कलाकार

राजस्थान की बात करें तो प्रदेश में वैसे तो करीब 20 हजार से ज्यादा कलाकार हैं और इनमें से करीब 2500 रजिस्टर्ड कलाकार (Registered Actors) हैं. राजस्थान के करीब 100 कलाकार मुंबई में शिफ्ट हो गए या फिर अभी वहीं संघर्ष कर रहे हैं. प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से एक लाख से अधिक लोगों को फिल्म इंडस्ट्री के जरिए काम मिलता है, लेकिन डेढ़ साल से सब कुछ ठप है. राजस्थान में दो साल में कोई बड़ी राजस्थानी फिल्म नहीं बनी है और न ही किसी फिल्म पर काम चल रहा है.

उम्मीद पे दुनिया कायम है...

कहा जाता है कि उम्मीद पर दुनिया कायम है. उम्मीद न हो तो बहरहाल, राहत की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के आंकड़ों में कमी आई हुई है और सरकार ने धीरे-धीरे छूट का दायरा भी बढ़ा दिया है. ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री भी पटरी पर आएगी और कलाकारों को काम मिलेगा.

जयपुर: कोरोना संक्रमण के बीच लगभग सब कुछ अनलॉक (Unlock) हो गया है. सामान्य जनजीवन पटरी पर भी आने लगा है, लेकिन राजस्थान के Entertainment जगत के कलाकारों को अब भी काम की तलाश है. करीब डेढ़ साल से ठप पड़ी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को लगता है कि बंद चार दिवारी में थोड़ा बहुत काम शुरू तो हुआ है, लेकिन तीसरी लहर का खौफ गया नहीं है.डर है कि अगर ये wave आ गई तो इस इंडस्ट्री को उठने में बरसों लग जाएंगे. इस इंडस्ट्री से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 20 हजार कलाकार जुड़े हैं. जिनके हाथ फिलहाल खाली हैं.

भीलवाड़ा के एक गांव को आखिर क्यों कहते हैं ज्योतिष नगरी? भृगु संहिता ने दिलाई खास पहचान

स्ट्रगल कर रहे कलाकारों को नहीं मिल रहा काम: मोहित

मुंबई में स्ट्रगल फेज (Struggle Phase Of Actors) में काम कर रहे एक्टर मोहित दुबे कहते हैं कि कोरोना संक्रमण के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री फिर से खड़ी होने लगी है. 10 फीसदी काम शुरू हो गया है, लेकिन अभी काम उन्हीं को मिल रहा है जो पुराने हैं या जिनके अच्छे जान-पहचान हैं. मोहित दुबे का कहना है कि संघर्ष कर रहे कलाकारों को काम नहीं मिल रहा है. मुंबई में इनहाउस (In house) 10 फीसदी फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है, जिसमें भी सिर्फ उन्हीं को काम मिल रहा है जो पुराने पहचान वाले हैं. नए या स्ट्रगल करने वालों के लिए बड़ी दिक्कत हो रही है.

काम तलाशते कलाकार!

अभी भी तीसरी लहर का डर बना हुआ है: राघव

फिल्म मेकर राघव रावत बताते हैं कि इंडस्ट्री (Industry Is Reviving) अब धीरे-धीरे उठने लगी है, लेकिन अभी भी तीसरी लहर का डर बना हुआ है. पहली लहर से ज्यादा दूसरी लहर ने प्रभावित किया. उन्होंने बताया कि बहुत से कलाकारों ने मुंबई छोड़ दिया और अभी जो शूटिंग शुरू हुई है उसमें ज्यादा कलाकारों को मौका नहीं मिल रहा हैं. अभी यह ध्यान रखा जा रहा है कि कम लोगों में कैसे ज्यादा काम हो. राघव ने कहा कि अभी पिछले दिनों फिल्म की शूटिंग के डायरेक्शन का काम मिला, जहां देखा कि जिस काम को करने के लिए पहले 50 लोगों की जरूरत थी वहां अभी सिर्फ 20 लोगों से काम करवाया गया. ऐसे में जो कलाकार संघर्ष कर रहे हैं, उनके सामने बड़ी चुनौती है.

पहले किए गए काम का भी नहीं मिल रहा पैसा: मोहित

मुंबई बेस्ड एक्टर मोहित दुबे (Actor Mohit Dubey) बताते हैं कि डेढ़ साल से काम नहीं है. मुंबई में संपर्क करते हैं तो वो कहते हैं कि जल्द ही काम शुरू करेंगे. उनका कहना है कि जिनके पास पहले काम किया वहां से भी पैसा नहीं आ रहा है. मोहित ने कहा कि अभी नया काम नहीं मिल रहा है, ऐसे में खर्च चलाना भी बड़ा मुश्किल हो रहा है. जिन कलाकारों के पास फैमिली सपोर्ट है वो थोड़ा बहुत स्ट्रगल कर रहे हैं, लेकिन जिनके पास कोई सपोर्ट सिस्टम नहीं है उन्होंने अपनी लाइन बदल ली. मोहित कहते हैं कि एक कलाकार के खर्चे में कोई कमी नहीं हो सकती. अपने आपको मेंटेन रखने के लिए खर्चा तो हो ही रहा है और अगर तीसरी लहर आ गई तो यह इंडस्ट्री फिर कई वर्षों तक नहीं उठ पाएगी.

राजस्थान में नहीं हुआ है काम शुरू: दीप्ति

राजस्थानी अभिनेत्री दीप्ति सैनी (Rajasthani Actress Deepti Saini) का कहना है कि राजस्थान में तो मुंबई की अपेक्षा एक फीसदी काम शुरू नहीं हुआ. प्रदेश में ओपन स्पेस में शूटिंग पर अभी भी रोक है. इन हाउस में लिमिटेड लोगों के साथ काम हो रहा है. ऐसे में कलाकार खर्चे को मैनेज नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए कलाकार लाइन बदल रहे हैं.

राजस्थान में 20 हजार कलाकार

राजस्थान की बात करें तो प्रदेश में वैसे तो करीब 20 हजार से ज्यादा कलाकार हैं और इनमें से करीब 2500 रजिस्टर्ड कलाकार (Registered Actors) हैं. राजस्थान के करीब 100 कलाकार मुंबई में शिफ्ट हो गए या फिर अभी वहीं संघर्ष कर रहे हैं. प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से एक लाख से अधिक लोगों को फिल्म इंडस्ट्री के जरिए काम मिलता है, लेकिन डेढ़ साल से सब कुछ ठप है. राजस्थान में दो साल में कोई बड़ी राजस्थानी फिल्म नहीं बनी है और न ही किसी फिल्म पर काम चल रहा है.

उम्मीद पे दुनिया कायम है...

कहा जाता है कि उम्मीद पर दुनिया कायम है. उम्मीद न हो तो बहरहाल, राहत की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के आंकड़ों में कमी आई हुई है और सरकार ने धीरे-धीरे छूट का दायरा भी बढ़ा दिया है. ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री भी पटरी पर आएगी और कलाकारों को काम मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.