जयपुर. राजस्थान के ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग में कार्यरत अभियंताओं की पदोन्नति की फाइल रुकने के बाद एक बार फिर से पंचायती राज विभाग के अभियंता हड़ताल का मन बना चुके हैं. इन अभियंताओं की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगर 20 दिसंबर तक उनकी पदोन्नति की फाइल को क्लियर नहीं किया गया तो यह सभी अभियंता 21 दिसंबर से हड़ताल पर चले जाएंगे.
दरअसल पंचायती राज विभाग में कार्यरत 375 अभियंताओं का प्रमोशन का मामला साल 2019 से लंबित है. उस समय भी पंचायती राज विभाग के अभियंताओं ने लंबे समय तक इसे लेकर लड़ाई लड़ी थी. जिसके बाद इन अभियंताओं की डीपीसी की फाइल को 21 सितंबर 2019 को मुख्यमंत्री ने स्वीकृत कर दिया था और वित्त विभाग से इन पदों की परमिशन मिल गई थी.
साथ ही विभाग ने प्रस्ताव बनाकर आरपीएससी को भेज दिया था और 15 दिसंबर तक प्रमोशन की तारीख तय कर दी गई थी. वहीं, हाल ही में विभाग की ओर से हुई बैठक में फिर से इन पदों को लेकर वित्त विभाग से राय लेने की बात कह दी गई है. जिससे इनका प्रमोशन रुक गया है. अब पंचायती राज ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत अभियंताओं ने एक बार फिर हड़ताल का मानस बना लिया है.
पढ़ें: 1 जनवरी से जरूरी होगा फास्टैग, NHAI बंद कर रही है कैश लाइन
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग इंजीनियर एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि इसी सप्ताह में सभी अभियंताओं का प्रमोशन दिया जाए. साथ ही कहा है कि अगर विभाग आरपीएससी में इसकी फाइल नहीं भेजता है और प्रमोशन नहीं किए जाते हैं तो 21 दिसंबर से सभी 375 पंचायती राज विभाग में कार्यरत अभियंता हड़ताल पर चले जाएंगे. जिसके बाद जब तक इनको प्रमोशन नहीं दिए जाएंगे, तब तक हड़ताल वापस नहीं ली जाएगी.