ETV Bharat / city

जयपुर के तीन नामी ज्वेलर्स पर ED की बड़ी छापामारी, हवाला के जरिए करोड़ों की तस्करी का खुलासा - Smuggling of gold and silver through hawala

ED की जयपुर टीम ने हवाला के जरिए सोना और चांदी की तस्करी कर राजधानी के 3 नामी ज्वेलर्स को पहुंचाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 के तहत कार्रवाई करते हुए राजधानी के तीन ज्वेलर्स के अलावा चेन्नई और कोलकाता की दो फर्म पर छापेमारी की है.

हवाला के जरिए सोना और चांदी की तस्करी का खुलासा, Smuggling of gold and silver through hawala
हवाला के जरिए सोना और चांदी की तस्करी का खुलासा
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 8:00 AM IST

जयपुर. ईडी की जयपुर टीम ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 (फेमा) के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हवाला के जरिए सोना और चांदी की तस्करी कर राजधानी जयपुर के 3 नामी ज्वेलर्स को पहुंचाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.

हवाला के जरिए सोना और चांदी की तस्करी का खुलासा

दरअसल ईडी को यह सूचना मिली थी कि राजधानी जयपुर के तीन नामी ज्वेलर्स फर्म की ओर से बड़ी मात्रा में सोना और चांदी तस्करी कर हवाला के जरिए चेन्नई की फर्म बांका बुलियंस प्राइवेट लिमिटेड और कोलकाता की एक फर्म के मार्फत मंगवाया जा रहा है. जिस पर ईडी ने चेन्नई, कोलकाता और जयपुर में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है.

हवाला के जरिए सोना और चांदी की तस्करी का खुलासा, Smuggling of gold and silver through hawala
ईडी द्वारा की गई कार्रवाई का अधिकारिक प्रैस नोट

विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 के तहत कार्रवाई करते हुए ईडी ने राजधानी के मैसर्स महाराजा ज्वेलर्स, भगवती ज्वेलर्स और लड़ीवाला ज्वेलर्स के साथ चेन्नई की फर्म बांका बुलियंस प्राइवेट लिमिटेड और कोलकाता की एक फर्म पर छापेमारी की. इस दौरान ईडी ने 27 किलो सोना, 15 किलो चांदी, 3 करोड़ 75 लाख रुपए की नगदी समेत कुल 15 करोड़ रुपए का सामान जब्त किया.

पढ़ें- अलवरः कुत्ते के भौंकने पर दो पक्षों में विवाद के दौरान चाकू से हमला, इंजीनियर की मौत

ईडी की ओर से की गई प्रारंभिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि चेन्नई की फर्म द्वारा विदेश से सोने और चांदी की तस्करी कर चेन्नई मंगवाया जाता और उसके मार्क को हटाकर विभिन्न तरह की डिजाइन में डाल दिया जाता. जिसके बाद अलग-अलग डिजाइन में ढाले गए सोने और चांदी की छड़ और ईंटों को कोलकाता की एक फर्म को भेज दिया जाता.

जयपुर के तीनों नामी ज्वेलर्स की ओर से हवाला के जरिए राशि का भुगतान करने पर सोने और चांदी को जयपुर पहुंचाया जाता. हवाला के जरिए सोने और चांदी की तस्करी करने के इस प्रकरण में अनेक लोग शामिल हैं. जिनके बारे में ईडी की ओर से जांच की जा रही है.

जयपुर. ईडी की जयपुर टीम ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 (फेमा) के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हवाला के जरिए सोना और चांदी की तस्करी कर राजधानी जयपुर के 3 नामी ज्वेलर्स को पहुंचाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.

हवाला के जरिए सोना और चांदी की तस्करी का खुलासा

दरअसल ईडी को यह सूचना मिली थी कि राजधानी जयपुर के तीन नामी ज्वेलर्स फर्म की ओर से बड़ी मात्रा में सोना और चांदी तस्करी कर हवाला के जरिए चेन्नई की फर्म बांका बुलियंस प्राइवेट लिमिटेड और कोलकाता की एक फर्म के मार्फत मंगवाया जा रहा है. जिस पर ईडी ने चेन्नई, कोलकाता और जयपुर में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है.

हवाला के जरिए सोना और चांदी की तस्करी का खुलासा, Smuggling of gold and silver through hawala
ईडी द्वारा की गई कार्रवाई का अधिकारिक प्रैस नोट

विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 के तहत कार्रवाई करते हुए ईडी ने राजधानी के मैसर्स महाराजा ज्वेलर्स, भगवती ज्वेलर्स और लड़ीवाला ज्वेलर्स के साथ चेन्नई की फर्म बांका बुलियंस प्राइवेट लिमिटेड और कोलकाता की एक फर्म पर छापेमारी की. इस दौरान ईडी ने 27 किलो सोना, 15 किलो चांदी, 3 करोड़ 75 लाख रुपए की नगदी समेत कुल 15 करोड़ रुपए का सामान जब्त किया.

पढ़ें- अलवरः कुत्ते के भौंकने पर दो पक्षों में विवाद के दौरान चाकू से हमला, इंजीनियर की मौत

ईडी की ओर से की गई प्रारंभिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि चेन्नई की फर्म द्वारा विदेश से सोने और चांदी की तस्करी कर चेन्नई मंगवाया जाता और उसके मार्क को हटाकर विभिन्न तरह की डिजाइन में डाल दिया जाता. जिसके बाद अलग-अलग डिजाइन में ढाले गए सोने और चांदी की छड़ और ईंटों को कोलकाता की एक फर्म को भेज दिया जाता.

जयपुर के तीनों नामी ज्वेलर्स की ओर से हवाला के जरिए राशि का भुगतान करने पर सोने और चांदी को जयपुर पहुंचाया जाता. हवाला के जरिए सोने और चांदी की तस्करी करने के इस प्रकरण में अनेक लोग शामिल हैं. जिनके बारे में ईडी की ओर से जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.