ETV Bharat / city

Exclusive: राजस्थान के लिये ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर का कोटा बढ़ाने को लेकर केंद्र से मदद का आश्वासन मिला: बीडी कल्ला

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रदेश में जारी ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी मामले में दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर जयपुर लौटे गहलोत सरकार के मंत्रियों को केंद्र से जल्द ही राजस्थान को भरपूर सहयोग मिलने को लेकर आश्वस्त हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान मंत्री समूह में शामिल ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने यह जानकारी दी. साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए मेघवाल को अपनी जानकारी करेक्ट करने की नसीहत भी दी.

energy minister bd kalla,  bd kalla news
ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 12:43 AM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रदेश में जारी ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी मामले में दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर जयपुर लौटे गहलोत सरकार के मंत्रियों को केंद्र से जल्द ही राजस्थान को भरपूर सहयोग मिलने को लेकर आश्वस्त हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान मंत्री समूह में शामिल ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने यह जानकारी दी. साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए मेघवाल को अपनी जानकारी करेक्ट करने की नसीहत भी दी.

पढ़ें: 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं के वैक्सीनशन में होगी देरी, सीरम इंस्टीट्यूट 15 मई तक नहीं दे पाएगा वैक्सीन: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

केंद्रीय मंत्रियों ने राजस्थान का कोटा बढाने की आश्वासन दिया

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष राजस्थान में मौजूदा कोरोना संक्रमण और उस से हो रही मौतों के आंकड़े रखे गए हैं और इस बात की आवश्यकता भी जताई गई है कि मई के पहले सप्ताह में राजस्थान में 540 मेट्रिक टन ऑक्सीजन और 15000 रेमडेसिवीर इंजेक्शन प्रतिदिन की आवश्यकता होगी. ऐसे में राजस्थान को मिलने वाला ऑक्सीजन सप्लाई का कोटा केंद्र सरकार बढ़ाये. कल्ला ने कहा इस मामले में केंद्रीय मंत्रियों ने सैद्धांतिक रूप से आश्वासन भी दिया है.

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला Exclusive

ऑक्सीजन की तरह टैंकरों का भी हो राष्ट्रीयकरण

बीडी कल्ला ने बताया कि राजस्थान में जिस तरह मई में 541 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी. वहीं इसकी ढुलाई के लिए राजस्थान को 75 से अधिक टैंकरों की भी आवश्यकता होगी. कल्ला ने बताया कि ऑक्सीजन के सप्लाई वाले टैंकर विशेष तकनीक से बनाए जाते हैं, ऐसे में मौजूदा समय में केंद्र सरकार को चाहिए कि जिस तरह ऑक्सीजन का राष्ट्रीयकरण करके उसे राज्यों को वहां के एक्टिव केस के अनुपात में बंटवारा किया गया है. उसी तरह ऑक्सीजन के टैंकरों का भी राष्ट्रीयकरण करके राज्यों को वहां की जरूरत और मरीजों के अनुपात में दिए जाएं. कल्ला ने बताया है कि दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष मांग रखी गई और उस पर उन्होंने सैद्धांतिक सहमति भी जताई है.

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला Exclusive

अर्जुन मेघवाल दुरुस्त करें अपनी जानकारी

कल्ला ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के उन आरोपों को भी निराधार बताया जो मेघवाल ने प्रेस वार्ता के जरिए मंगलवार को लगाए थे. मेघवाल ने कहा था कि 1 साल पहले केंद्र ने राजस्थान में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने को लेकर फंड जारी किया. लेकिन प्रदेश सरकार समय पर वह प्लांट भी नहीं लगवा पाई. जिस पर ऊर्जा मंत्री ने अर्जुन राम मेघवाल को जानकारी करेक्ट करने को कहा और कहा कि क्योंकि पीएम फंड से जो प्लांट राजस्थान में लगने थे उसका टेंडर और उसका नियंत्रण पूरी तरह केंद्र सरकार के पास था. ऐसे में प्लांट नहीं लग पाए या उस में देरी हुई तो उसके लिए भी केंद्र सरकार ही जिम्मेदार है ना कि राजस्थान सरकार.

पंजाब को रेमडेसिवीर देकर मानवता की ही मदद की

22 मार्च को राजस्थान सरकार ने पंजाब को 10000 रेमडेसिवीर इंजेक्शन दिये थे. इस मामले में भाजपा ने गहलोत सरकार पर कई आरोप लगाये. जिसपर कल्ला ने कहा कि किसी दूसरे राज्य की मदद करना मानवता है और भारत के सब लोग एक हैं और यदि किसी को आवश्यकता है तो एक राज्य दूसरे राज्य की मदद करता है. केंद्र सरकार भी करती है तो राजस्थान सरकार ने भी मदद की. क्योंकि उस समय राजस्थान में कोरोना संक्रमण विकराल रूप ले लेगा इसकी जानकारी नहीं थी और इंजेक्शन की एक्सपायर डेट भी नजदीक थी.

3 से 4 दिन में मदद का आश्वासन मिला

दिल्ली गए मंत्री समूह में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला शामिल थे. जयपुर लौटने पर कल्ला ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल और केंद्रीय रासायनिक राज्य मंत्री से उन्हें पूरी मदद का आश्वासन मिला है और उम्मीद है कि केंद्र सरकार के समक्ष राजस्थान की जो स्थिति रखी गई है उसके बाद वह मदद जरूर करेंगे.

जयपुर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रदेश में जारी ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी मामले में दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर जयपुर लौटे गहलोत सरकार के मंत्रियों को केंद्र से जल्द ही राजस्थान को भरपूर सहयोग मिलने को लेकर आश्वस्त हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान मंत्री समूह में शामिल ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने यह जानकारी दी. साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए मेघवाल को अपनी जानकारी करेक्ट करने की नसीहत भी दी.

पढ़ें: 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं के वैक्सीनशन में होगी देरी, सीरम इंस्टीट्यूट 15 मई तक नहीं दे पाएगा वैक्सीन: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

केंद्रीय मंत्रियों ने राजस्थान का कोटा बढाने की आश्वासन दिया

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष राजस्थान में मौजूदा कोरोना संक्रमण और उस से हो रही मौतों के आंकड़े रखे गए हैं और इस बात की आवश्यकता भी जताई गई है कि मई के पहले सप्ताह में राजस्थान में 540 मेट्रिक टन ऑक्सीजन और 15000 रेमडेसिवीर इंजेक्शन प्रतिदिन की आवश्यकता होगी. ऐसे में राजस्थान को मिलने वाला ऑक्सीजन सप्लाई का कोटा केंद्र सरकार बढ़ाये. कल्ला ने कहा इस मामले में केंद्रीय मंत्रियों ने सैद्धांतिक रूप से आश्वासन भी दिया है.

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला Exclusive

ऑक्सीजन की तरह टैंकरों का भी हो राष्ट्रीयकरण

बीडी कल्ला ने बताया कि राजस्थान में जिस तरह मई में 541 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी. वहीं इसकी ढुलाई के लिए राजस्थान को 75 से अधिक टैंकरों की भी आवश्यकता होगी. कल्ला ने बताया कि ऑक्सीजन के सप्लाई वाले टैंकर विशेष तकनीक से बनाए जाते हैं, ऐसे में मौजूदा समय में केंद्र सरकार को चाहिए कि जिस तरह ऑक्सीजन का राष्ट्रीयकरण करके उसे राज्यों को वहां के एक्टिव केस के अनुपात में बंटवारा किया गया है. उसी तरह ऑक्सीजन के टैंकरों का भी राष्ट्रीयकरण करके राज्यों को वहां की जरूरत और मरीजों के अनुपात में दिए जाएं. कल्ला ने बताया है कि दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष मांग रखी गई और उस पर उन्होंने सैद्धांतिक सहमति भी जताई है.

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला Exclusive

अर्जुन मेघवाल दुरुस्त करें अपनी जानकारी

कल्ला ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के उन आरोपों को भी निराधार बताया जो मेघवाल ने प्रेस वार्ता के जरिए मंगलवार को लगाए थे. मेघवाल ने कहा था कि 1 साल पहले केंद्र ने राजस्थान में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने को लेकर फंड जारी किया. लेकिन प्रदेश सरकार समय पर वह प्लांट भी नहीं लगवा पाई. जिस पर ऊर्जा मंत्री ने अर्जुन राम मेघवाल को जानकारी करेक्ट करने को कहा और कहा कि क्योंकि पीएम फंड से जो प्लांट राजस्थान में लगने थे उसका टेंडर और उसका नियंत्रण पूरी तरह केंद्र सरकार के पास था. ऐसे में प्लांट नहीं लग पाए या उस में देरी हुई तो उसके लिए भी केंद्र सरकार ही जिम्मेदार है ना कि राजस्थान सरकार.

पंजाब को रेमडेसिवीर देकर मानवता की ही मदद की

22 मार्च को राजस्थान सरकार ने पंजाब को 10000 रेमडेसिवीर इंजेक्शन दिये थे. इस मामले में भाजपा ने गहलोत सरकार पर कई आरोप लगाये. जिसपर कल्ला ने कहा कि किसी दूसरे राज्य की मदद करना मानवता है और भारत के सब लोग एक हैं और यदि किसी को आवश्यकता है तो एक राज्य दूसरे राज्य की मदद करता है. केंद्र सरकार भी करती है तो राजस्थान सरकार ने भी मदद की. क्योंकि उस समय राजस्थान में कोरोना संक्रमण विकराल रूप ले लेगा इसकी जानकारी नहीं थी और इंजेक्शन की एक्सपायर डेट भी नजदीक थी.

3 से 4 दिन में मदद का आश्वासन मिला

दिल्ली गए मंत्री समूह में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला शामिल थे. जयपुर लौटने पर कल्ला ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल और केंद्रीय रासायनिक राज्य मंत्री से उन्हें पूरी मदद का आश्वासन मिला है और उम्मीद है कि केंद्र सरकार के समक्ष राजस्थान की जो स्थिति रखी गई है उसके बाद वह मदद जरूर करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.