जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर प्रदेश के किसानों को दिन में खेती के लिए बिजली देने और मनमाने तरीके से भरी जा रही कृषि कनेक्शनों में वीसीआर के मामले में ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा. इसके पलटवार में ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने वसुंधरा राजे से पूछा है कि क्या भाजपा के राज में रात को किसानों को बिजली नहीं दी जाती थी.
ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि यह राजनीति का विषय नहीं है बल्कि समझने का विषय है. जब तक राजस्थान में एग्रीकल्चर के लिए अलग से फीडर नहीं बन जाता तब तक पूरे राजस्थान में दिन में एक साथ किसानों को बिजली देना संभव नहीं है. कल्ला ने कहा कि जो क्लस्टर्ड रात को आता है तो रात में बिजली दी जाती है, लेकिन प्रदेश सरकार किसानों की इस परेशानी के प्रति पूरी तरह चिंतित है.
पढ़ें- किसानों को खेती के लिए दिन में ही बिजली दे सरकार, मनमाने तरीके से VCR भरना बंद करे: राजे
कल्ला ने कहा कि यही कारण है कि हमने प्रदेश के 15 जिलों में अलग से एग्रीकल्चर फीडर बनाने का काम पूरा कर लिया है, जबकि कुछ समय बाद जैसलमेर जिले में भी ये काम पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आगामी 2 सालों में प्रदेश के सभी 33 जिलों में अलग से एग्रीकल्चर फीडर बना लिया जाएगा. इसके बाद पूरे प्रदेश में किसानों को खेती के लिए दिन में भी बिजली मिलना संभव हो पाएगा.
-
मेरा राज्य सरकार से आग्रह है कि किसानों की पीड़ा को समझते हुए थ्री फेज बिजली दिन में ही उपलब्ध कराएं। और साथ ही, मनमाने तरीके से कृषि कनेक्शनों की वीसीआर भरना बंद करें।#FarmersFirst #Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरा राज्य सरकार से आग्रह है कि किसानों की पीड़ा को समझते हुए थ्री फेज बिजली दिन में ही उपलब्ध कराएं। और साथ ही, मनमाने तरीके से कृषि कनेक्शनों की वीसीआर भरना बंद करें।#FarmersFirst #Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 12, 2021मेरा राज्य सरकार से आग्रह है कि किसानों की पीड़ा को समझते हुए थ्री फेज बिजली दिन में ही उपलब्ध कराएं। और साथ ही, मनमाने तरीके से कृषि कनेक्शनों की वीसीआर भरना बंद करें।#FarmersFirst #Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 12, 2021
बीडी कल्ला ने कहा कि अभी कुछ जिलों में हमने किसानों को रात के बजाय दिन में पूरी बिजली देना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे जिलों में अलग से एग्रीकल्चर फीडर बनाने का काम पूरा होता जाएगा, वहां के किसानों को राहत मिलती जाएगी.