जयपुर. जयपुर नगर निगम की ओर से मंगलवार को सिविल लाइन और विद्याधर नगर जोन में सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया. बता दें कि नगर निगम की सतर्कता शाखा ने सिविल लाइन और विद्याधर नगर जोन में सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटवाया.
मंगलवार को कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन जोन में लाल कोठी सब्जी मंडी में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाया गया साथ ही सामान जब्त किया गया. यहां कार्रवाई में छह कैंटर सामान जब्त किया गया. इसी तरह विद्याधर नगर जोन में संयुक्त अभियान चलाकर खातीपुरा रोड में मेन रोड और मुख्य बाजार में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया. अतिक्रमण करने वालों से सामान जब्त करने के साथ-साथ कैरिंग चार्ज भी वसूला गया. यहां कार्रवाई में पांच कैंटर और दो डंपर सामान जब्त किया गया साथ ही एक लाख से ज्यादा कैरिंग चार्ज वसूला गया.
बता दें कि सतर्कता शाखा के कार्यवाहक उपायुक्त राकेश यादव ने बताया कि लाल कोठी सब्जी मंडी और खातीपुरा रोड से लगातार अस्थाई अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी. जिन्हें हटाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है. वहीं लाल कोठी सब्जी मंडी में बार-बार हो रहे अतिक्रमण को लेकर राकेश यादव ने बताया कि वहां गार्ड भी तैनात किया जाता है. जब तक गार्ड वहां मौजूद रहता है, तब तक अतिक्रमण नहीं होता. उसके बाद मंडी से निकलकर सब्जी और फल विक्रेता सड़क पर थड़ी-ठेले लगाना शुरु कर देते हैं. जिनकी शिकायत मिलने पर दोबारा कार्रवाई की जाती है.