ETV Bharat / city

जयपुरः सरकारी भूमि से हटवाया अतिक्रमण, 6 कैंटर सामान भी किया जब्त

जयपुर नगर निगम की ओर से मंगलवार को सिविल लाइन और विद्याधर नगर जोन में सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया. दोनों कार्रवाई में निगम ने 11 कैंटर और दो डंपर सामान जब्त किया. इसके अलावा सभी 8 जोन में यूडी टैक्स को लेकर की गई कार्रवाई में 60 लाख रुपए की वसूली की गई.

6 Cantor goods also seized, jaipur news, जयपुर न्यूज
6 कैंटर सामान भी किया जब्त
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 8:31 PM IST

जयपुर. जयपुर नगर निगम की ओर से मंगलवार को सिविल लाइन और विद्याधर नगर जोन में सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया. बता दें कि नगर निगम की सतर्कता शाखा ने सिविल लाइन और विद्याधर नगर जोन में सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटवाया.

सरकारी भूमि पर से हटवाया अतिक्रमण

मंगलवार को कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन जोन में लाल कोठी सब्जी मंडी में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाया गया साथ ही सामान जब्त किया गया. यहां कार्रवाई में छह कैंटर सामान जब्त किया गया. इसी तरह विद्याधर नगर जोन में संयुक्त अभियान चलाकर खातीपुरा रोड में मेन रोड और मुख्य बाजार में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया. अतिक्रमण करने वालों से सामान जब्त करने के साथ-साथ कैरिंग चार्ज भी वसूला गया. यहां कार्रवाई में पांच कैंटर और दो डंपर सामान जब्त किया गया साथ ही एक लाख से ज्यादा कैरिंग चार्ज वसूला गया.

पढ़ेंः जयपुरः बिना अनुमति पुलिस ने नहीं करने दिया धरना प्रदर्शन, सीपीआईएम ने पुलिस पर लगाया दुर्व्यहार का आरोप

बता दें कि सतर्कता शाखा के कार्यवाहक उपायुक्त राकेश यादव ने बताया कि लाल कोठी सब्जी मंडी और खातीपुरा रोड से लगातार अस्थाई अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी. जिन्हें हटाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है. वहीं लाल कोठी सब्जी मंडी में बार-बार हो रहे अतिक्रमण को लेकर राकेश यादव ने बताया कि वहां गार्ड भी तैनात किया जाता है. जब तक गार्ड वहां मौजूद रहता है, तब तक अतिक्रमण नहीं होता. उसके बाद मंडी से निकलकर सब्जी और फल विक्रेता सड़क पर थड़ी-ठेले लगाना शुरु कर देते हैं. जिनकी शिकायत मिलने पर दोबारा कार्रवाई की जाती है.

जयपुर. जयपुर नगर निगम की ओर से मंगलवार को सिविल लाइन और विद्याधर नगर जोन में सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया. बता दें कि नगर निगम की सतर्कता शाखा ने सिविल लाइन और विद्याधर नगर जोन में सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटवाया.

सरकारी भूमि पर से हटवाया अतिक्रमण

मंगलवार को कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन जोन में लाल कोठी सब्जी मंडी में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाया गया साथ ही सामान जब्त किया गया. यहां कार्रवाई में छह कैंटर सामान जब्त किया गया. इसी तरह विद्याधर नगर जोन में संयुक्त अभियान चलाकर खातीपुरा रोड में मेन रोड और मुख्य बाजार में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया. अतिक्रमण करने वालों से सामान जब्त करने के साथ-साथ कैरिंग चार्ज भी वसूला गया. यहां कार्रवाई में पांच कैंटर और दो डंपर सामान जब्त किया गया साथ ही एक लाख से ज्यादा कैरिंग चार्ज वसूला गया.

पढ़ेंः जयपुरः बिना अनुमति पुलिस ने नहीं करने दिया धरना प्रदर्शन, सीपीआईएम ने पुलिस पर लगाया दुर्व्यहार का आरोप

बता दें कि सतर्कता शाखा के कार्यवाहक उपायुक्त राकेश यादव ने बताया कि लाल कोठी सब्जी मंडी और खातीपुरा रोड से लगातार अस्थाई अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी. जिन्हें हटाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है. वहीं लाल कोठी सब्जी मंडी में बार-बार हो रहे अतिक्रमण को लेकर राकेश यादव ने बताया कि वहां गार्ड भी तैनात किया जाता है. जब तक गार्ड वहां मौजूद रहता है, तब तक अतिक्रमण नहीं होता. उसके बाद मंडी से निकलकर सब्जी और फल विक्रेता सड़क पर थड़ी-ठेले लगाना शुरु कर देते हैं. जिनकी शिकायत मिलने पर दोबारा कार्रवाई की जाती है.

Intro:जयपुर - नगर निगम की ओर से आज सिविल लाइन और विद्याधर नगर जोन में सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया। दोनों कार्रवाई में निगम ने 11 कैंटर और दो डंपर सामान जब्त किया। इसके अलावा सभी 8 जोन में यूडी टैक्स को लेकर की गई कार्रवाई में 60 लाख रुपए की वसूली की गई।


Body:नगर निगम की सतर्कता शाखा ने सिविल लाइन और विद्याधर नगर जोन में सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटवाया। मंगलवार को कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन जोन में लाल कोठी सब्जी मंडी में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाया गया। साथ ही सामान जब्त किया गया। यहां कार्रवाई में छह कैंटर सामान जब्त किया गया। इसी तरह विद्याधर नगर जोन में संयुक्त अभियान चलाकर खातीपुरा रोड में मेन रोड और मुख्य बाजार में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। अतिक्रमण करने वालों से सामान जब्त करने के साथ-साथ कैरिंग चार्ज भी वसूला गया। यहां कार्रवाई में पांच कैंटर और दो डंपर सामान जब्त किया गया। साथ ही एक लाख से ज्यादा कैरिंग चार्ज वसूला गया। सतर्कता शाखा के कार्यवाहक उपायुक्त राकेश यादव ने बताया कि लाल कोठी सब्जी मंडी और खातीपुरा रोड से लगातार अस्थाई अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी। जिन्हें हटाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। वहीं लाल कोठी सब्जी मंडी में बार-बार हो रहे अतिक्रमण को लेकर राकेश यादव ने बताया कि वहां गार्ड भी तैनात किया जाता है। जब तक गार्ड वहां मौजूद रहता है, तब तक अतिक्रमण नहीं होता। उसके बाद मंडी से निकलकर सब्जी और फल विक्रेता सड़क पर थड़ी-ठेले लगाना शुरु कर देते हैं। जिनकी शिकायत मिलने पर दोबारा कार्रवाई की जाती है।
बाईट - राकेश यादव, कार्यवाहक उपायुक्त, सतर्कता शाखा


Conclusion:वहीं सभी 8 जोन में यूडी टैक्स को लेकर की गई। कार्रवाई में 60 लाख रुपए वसूले गए। अकेले मोती डूंगरी जोन में सालों से खाली पड़े 8 प्लाटों को कुर्क करने की कार्रवाई के दौरान संपत्ति धारकों ने 15 लाख रुपए जमा कराएं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.