ETV Bharat / city

जेडीए स्वामित्व की जमीन से अतिक्रमण किया ध्वस्त, सड़क सीमा से अतिक्रमण भी हटाया - जेडीए

जेडीए (JDA) ने जोन-12 में जेडीए की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण (Encroachment) को हटाया. इसके साथ ही जोन 6 में सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण को भी हटाया गया.

जेडीए जमीन से अतिक्रमण ध्वस्त, Encroachment demolished from JDA land
जेडीए जमीन से अतिक्रमण ध्वस्त
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 6:43 AM IST

जयपुर. विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को जोन-12 में जेडीए की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण (Encroachment) को हटाया. इसके साथ ही जोन 6 में सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण को भी हटाया गया.

जोन 12 के क्षेत्राधिकार खोरा बिसल स्थित जेडीए स्वामित्व की करीब 3 बीघा जमीन पर धार्मिक आस्था की आड़ में अतिक्रमण किया हुआ था. यहां चबूतरेनुमा निर्माण और उस पर लोहे की रेलिंग लगाकर किए गए अवैध निर्माण पर जेडीए विजिलेंस का पीला पंजा पड़ा. इस जमीन की कीमत करीब 3 करोड रुपए बताई जा रही है.

पढ़ें- अलविदा 'कैप्टन' : नहीं रहे गुर्जर आरक्षण आंदोलन के बड़े नेता हरप्रसाद...कर्नल बैंसला के हनुमान कहलाते थे

वहीं जोन 6 के क्षेत्राधिकार पवनपुरी और ओलंपिया सिटी को जोड़ने वाली इंटीग्रल सड़क पर पत्थर डालकर रास्ता रोक अतिक्रमण किया गया था. इसे पहले 27 फरवरी 2020 को हटाया भी गया था. 2 कॉलोनियों को जोड़ने वाली इस सड़क पर पत्थर और झाड़ियां डालकर रास्ते को दोबारा अवरुद्ध कर लिया गया. जिसे राजस्व और तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते की ओर से हटाया गया. इस दोनों कार्रवाई को उप नियंत्रक प्रवर्तन द्वितीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन 12, जोन 6, जोन 2, जोन 11 और प्राधिकरण में उपलब्ध जाब्ते की मदद से संपादित किया गया.

जयपुर. विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को जोन-12 में जेडीए की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण (Encroachment) को हटाया. इसके साथ ही जोन 6 में सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण को भी हटाया गया.

जोन 12 के क्षेत्राधिकार खोरा बिसल स्थित जेडीए स्वामित्व की करीब 3 बीघा जमीन पर धार्मिक आस्था की आड़ में अतिक्रमण किया हुआ था. यहां चबूतरेनुमा निर्माण और उस पर लोहे की रेलिंग लगाकर किए गए अवैध निर्माण पर जेडीए विजिलेंस का पीला पंजा पड़ा. इस जमीन की कीमत करीब 3 करोड रुपए बताई जा रही है.

पढ़ें- अलविदा 'कैप्टन' : नहीं रहे गुर्जर आरक्षण आंदोलन के बड़े नेता हरप्रसाद...कर्नल बैंसला के हनुमान कहलाते थे

वहीं जोन 6 के क्षेत्राधिकार पवनपुरी और ओलंपिया सिटी को जोड़ने वाली इंटीग्रल सड़क पर पत्थर डालकर रास्ता रोक अतिक्रमण किया गया था. इसे पहले 27 फरवरी 2020 को हटाया भी गया था. 2 कॉलोनियों को जोड़ने वाली इस सड़क पर पत्थर और झाड़ियां डालकर रास्ते को दोबारा अवरुद्ध कर लिया गया. जिसे राजस्व और तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते की ओर से हटाया गया. इस दोनों कार्रवाई को उप नियंत्रक प्रवर्तन द्वितीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन 12, जोन 6, जोन 2, जोन 11 और प्राधिकरण में उपलब्ध जाब्ते की मदद से संपादित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.