ETV Bharat / city

राजस्थान के कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की शिव विलास में बाड़ेबंदी, माकपा और बीटीपी के विधायक नहीं हैं मौजूद - Rajasthan Congress MLA enclosure

राज्यसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के साथ ही सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी विधायकों की बाड़ेबंदी की तैयारी कर ली है. प्रदेश के कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों को शिव विलास रिसोर्ट में शिफ्ट किया गया है. वहीं, बाड़ेबंदी में माकपा और बीटीपी के विधायक मौजूद नहीं हैं.

Rajasthan Congress MLA enclosure,  Rajasthan Rajya Sabha Election
राजस्थान में विधायकों की बाड़ेबंदी
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 9:44 PM IST

जयपुर. राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिए अब कांग्रेस की ओर से रणनीति बनाना और विधायकों की बाड़ेबंदी करना शुरू हो गया है, लेकिन इस बार की तस्वीरें कुछ बदली हुई नजर आ रही है. जहां अब तक गुजरात और मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों को राजस्थान में बाड़ेबंदी के लिए लाया गया था और उन विधायकों की राजस्थान में जो मंत्री देखरेख कर रहे थे, आज वही विधायक और मंत्री खुद बाड़ेबंदी में आ गए हैं.

राजस्थान में विधायकों की बाड़ेबंदी

राजधानी जयपुर के शिव विलास रिसॉर्ट में सभी विधायकों को रोका गया है. कहा जा रहा है अब इन विधायकों की राज्यसभा चुनाव तक यहीं पर बाड़ेबंदी रहेगी. वहीं, बीटीपी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के चारों विधायक इस बाड़ेबंदी में दिखाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन उसके अलावा ज्यादातर सभी निर्दलीय विधायक बुधवार को इस बैठक में मौजूद हैं.

पढ़ें- कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी पर बवाल, सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ ने किया तीखा हमला

बता दें कि निर्दलीय विधायकों में खुशवीर सिंह, ओम प्रकाश हुडला, महादेव सिंह खंडेला, संयम लोढ़ा समेत ज्यादातर निर्दलीय विधायक इस बाड़ेबंदी में मौजूद रहे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, पर्यवेक्षक रणदीप सुरजेवाला और सह प्रभारी विवेक बंसल अब इन विधायकों और मंत्रियों के साथ विधायक दल की बैठक करेंगे. वहीं, बैठक में कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह भी नहीं आए.

माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों तक यह विधायक यही रहेंगे, जिसे ट्रेनिंग और मॉकपोल का नाम दिया गया है. हालांकि यह तय नहीं है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट बुधवार रात को यही रुकेंगे या वापस निकलेंगे.

राजेश पायलट की पुण्यतिथि कल, दौसा जाने पर सस्पेंस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश पायलट की गुरुवार को पुण्यतिथि भी है. ऐसे में अब यह देखना रोचक हो गया है कि बाड़ेबंदी में आए विधायक गुरुवार को उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में पहुंचते हैं या नहीं.

जयपुर. राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिए अब कांग्रेस की ओर से रणनीति बनाना और विधायकों की बाड़ेबंदी करना शुरू हो गया है, लेकिन इस बार की तस्वीरें कुछ बदली हुई नजर आ रही है. जहां अब तक गुजरात और मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों को राजस्थान में बाड़ेबंदी के लिए लाया गया था और उन विधायकों की राजस्थान में जो मंत्री देखरेख कर रहे थे, आज वही विधायक और मंत्री खुद बाड़ेबंदी में आ गए हैं.

राजस्थान में विधायकों की बाड़ेबंदी

राजधानी जयपुर के शिव विलास रिसॉर्ट में सभी विधायकों को रोका गया है. कहा जा रहा है अब इन विधायकों की राज्यसभा चुनाव तक यहीं पर बाड़ेबंदी रहेगी. वहीं, बीटीपी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के चारों विधायक इस बाड़ेबंदी में दिखाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन उसके अलावा ज्यादातर सभी निर्दलीय विधायक बुधवार को इस बैठक में मौजूद हैं.

पढ़ें- कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी पर बवाल, सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ ने किया तीखा हमला

बता दें कि निर्दलीय विधायकों में खुशवीर सिंह, ओम प्रकाश हुडला, महादेव सिंह खंडेला, संयम लोढ़ा समेत ज्यादातर निर्दलीय विधायक इस बाड़ेबंदी में मौजूद रहे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, पर्यवेक्षक रणदीप सुरजेवाला और सह प्रभारी विवेक बंसल अब इन विधायकों और मंत्रियों के साथ विधायक दल की बैठक करेंगे. वहीं, बैठक में कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह भी नहीं आए.

माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों तक यह विधायक यही रहेंगे, जिसे ट्रेनिंग और मॉकपोल का नाम दिया गया है. हालांकि यह तय नहीं है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट बुधवार रात को यही रुकेंगे या वापस निकलेंगे.

राजेश पायलट की पुण्यतिथि कल, दौसा जाने पर सस्पेंस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश पायलट की गुरुवार को पुण्यतिथि भी है. ऐसे में अब यह देखना रोचक हो गया है कि बाड़ेबंदी में आए विधायक गुरुवार को उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में पहुंचते हैं या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.