ETV Bharat / city

बड़ी राहत: राज्य कर्मचारियों को Corona संक्रमित होने पर मिलेगा Special Leave... - cm ashok gehlot

गहलोत सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. अब कोरोना संक्रमित होने पर कर्मचारियों को विशेष अवकाश मिलेगा. नियंत्रण अधिकारी अधिकतम 30 दिन की अवकाश स्वीकृत कर सकेंगे.

कर्मचारियों को राहत  कोरोना संक्रमित होने पर मिलेगा अवकाश  विशेष अवकाश  jaipur news  rajasthan news  gehlot government  Government employees in Rajasthan  Relief to employees
कोरोना संक्रमित होने पर मिलेगा विशेष अवकाश
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 1:51 AM IST

जयपुर. गहलोत सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लगे हुए कर्मचारियों और हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए स्पेशल अवकाश का प्रावधान किया है. इस संबंध में वित्त विभाग ने परिपत्र जारी किया है.

कोरोना संक्रमित होने पर मिलेगा विशेष अवकाश...

वित्त विभाग के नियम विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वी की ओर से जारी परिपत्र के मुताबिक सरकार के महत्वपूर्ण निर्णय के तहत हेल्थ केयर वर्कर्स को और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारी को कोविड- 19 से संक्रमित होने पर यह राहत मिलेगी. चिकित्सा उपचार अवधि के लिए संबंधित चिकित्सा प्रभारी अधिकारी की ओर से जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र के आधार पर नियंत्रण अधिकारी विशेष अवकाश यानि स्पेशल लीव स्वीकृत कर सकेगा.

यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन में महिलाओं को मिलेगा 30 फीसदी आरक्षण

परिपत्र के मुताबिक चिकित्सक उपचार की अधिकतम अवधि 30 से अधिक अवधिक अवकाश के लिए कर्मचारी को नियमानुसार बकाया अवकाश स्वीकृत किया जा सकेगा. सरकार के इस निर्णय से कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जुटे हेल्थ केयर वर्कर्स और सरकारी कर्मियों को संक्रमण से प्रभावित होने की स्थिति में उपचार में बड़ी राहत मिलेगी.

बता दें कि हेल्थ केयर वर्कर्स और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने पर यह विशेष अवकाश मिलेगा. इसको लेकर वित्त विभाग ने आदेश जारी किए हैं. इससे पहले संक्रमित होने पर 14 दिन का अवकाश मिलता था.

जयपुर. गहलोत सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लगे हुए कर्मचारियों और हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए स्पेशल अवकाश का प्रावधान किया है. इस संबंध में वित्त विभाग ने परिपत्र जारी किया है.

कोरोना संक्रमित होने पर मिलेगा विशेष अवकाश...

वित्त विभाग के नियम विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वी की ओर से जारी परिपत्र के मुताबिक सरकार के महत्वपूर्ण निर्णय के तहत हेल्थ केयर वर्कर्स को और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारी को कोविड- 19 से संक्रमित होने पर यह राहत मिलेगी. चिकित्सा उपचार अवधि के लिए संबंधित चिकित्सा प्रभारी अधिकारी की ओर से जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र के आधार पर नियंत्रण अधिकारी विशेष अवकाश यानि स्पेशल लीव स्वीकृत कर सकेगा.

यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन में महिलाओं को मिलेगा 30 फीसदी आरक्षण

परिपत्र के मुताबिक चिकित्सक उपचार की अधिकतम अवधि 30 से अधिक अवधिक अवकाश के लिए कर्मचारी को नियमानुसार बकाया अवकाश स्वीकृत किया जा सकेगा. सरकार के इस निर्णय से कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जुटे हेल्थ केयर वर्कर्स और सरकारी कर्मियों को संक्रमण से प्रभावित होने की स्थिति में उपचार में बड़ी राहत मिलेगी.

बता दें कि हेल्थ केयर वर्कर्स और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने पर यह विशेष अवकाश मिलेगा. इसको लेकर वित्त विभाग ने आदेश जारी किए हैं. इससे पहले संक्रमित होने पर 14 दिन का अवकाश मिलता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.