जयपुर. राजधानी में वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में शुरू हुए एलिवेटेड और आरओबी का काम अभी तक अधूरे पड़े हैं. जयपुर के इन निर्माणाधीन एलिवेटेड और आरओबी को गति देने के लिए जेडीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
जयपुर विकास आयुक्त ने जयपुर के सोडाला एलिवेटेड, झोटवाड़ा, दांतली और जाहोता आरओबी को लेकर आ रही बाधाओं को दूर कर लिए जाने का दावा किया है. उनके निर्देश पर सोडाला एलिवेटेड के नीचे आ रही महात्मा ज्योतिबा राव फुले की प्रतिमा को शिफ्ट किया जा चुका है.
झोटवाड़ा आरओबी निर्माण में आ रही कच्ची बस्तियों के परिवारों का भी पुनर्वास किया जा रहा है. साथ ही दुकानों को शिफ्ट करने के लिए व्यापारियों से भी समझाइश की गई है. इसके अलावा दांतली आरओबी की सर्विस लेन में भूमि संबंधी आ रही समस्या को दूर किया जा चुका है. जबकि जाहोता आरओबी की सर्विस लेन में स्थाई निर्माण को हटाकर संबंधित को नियमानुसार मुआवजा दिया गया है.
पढ़ें- जेडीए ने नीलामी नीति में कई बदलाव, मार्केट ट्रेंड के बदली जा सकेगी बिड की स्टार्टिंग प्राइस
जेडीसी टी. रविकांत ने कहा कि काम में देरी जरूर हो रहा है, लेकिन अब जल्द काम रफ्तार पकड़ेगा. उन्होंने कहा कि एलिवेटेड और आरओबी को लेकर कुछ समस्या थी, जिन्हें हल कर लिया गया है. रविकांत ने बताया कि पाइप लाइन में भी कुछ समस्या है, जिन्हें सॉर्ट आउट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बाधाओं को दूर कर अब कंस्ट्रक्शन तेजी से किए जाने पर फोकस रहेगा.