जयपुर. सालों के इंतजार के बाद अब जयपुर जंक्शन पर भी दिल्ली और मुंबई की तरह इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ती नजर आएंगी. 125 साल के लंबे इंतजार के बाद जयपुर में भी अब इलेक्ट्रिक ट्रेनों चलेंगी. वर्तमान में जयपुर मंडल में विद्युतीकरण का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है, जो अगले सप्ताह में पूरा हो जाएगा. रेलवे अफसरों का दावा है कि इसके शुरू होने से यात्री गंतव्य स्टेशन पर करीब 20 मिनट पहले पहुंच सकेंगे.
दरअसल, उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडल में पटरियों पर विद्युतीकरण का काम तेजी से चल रहा है. केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन के चीफ प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीआर मीणा के अनुसार अभी तक जयपुर प्रोजेक्ट में 1 हजार 814 किलोमीटर रेलवे लाइन का विद्युतीकरण कर लिया गया है. इसके अंतर्गत कनकपुरा से मदार, गांधीनगर से बांदीकुई और बांदीकुई से भरतपुर समेत कई ट्रैक का काम पूरा चुका है. बस्सी से जयपुर और जयपुर से कनकपुरा के बीच का काम अंतिम चरण में चल रहा है. ये काम अगले सप्ताह तक पूरा हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः नगर निगम चुनावः आचार सहिंता का उल्लघंन करते नजर आए परिवहन मंत्री खाचरियावास, BJP ने खड़े किए सवाल
बता दें कि, जयपुर जंक्शन पर बीते साल यार्ड रीमॉडलिंग की गई थी. यार्ड रीमॉडलिंग के कारण विद्युतीकरण का काम अटक गया था. फिर लॉकडाउन लग गया. जिससे एक बार फिर देरी हो गई. बस्ती तक सी.आर.एस पर निरीक्षण भी हो चुका है. ऐसे में दिवाली तक जयपुर जंक्शन से दिल्ली, अजमेर और कोटा के लिए इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेने शुरू हो जाएंगी.
पहले सप्ताह में होगा सीआरएस निरीक्षण...
दिवाली के बाद जयपुर से दिल्ली-अजमेर-अहमदाबाद के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेनों दौड़ने लगेगी. नवंबर की पहले सप्ताह में बस्सी से कनकपुरा और जयपुर से फुलेरा के बीच रेल सुरक्षा आयुक्त इनका निरीक्षण करेंगे. उनकी स्वीकृति मिलने के बाद इन रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा. जयपुर से मुंबई और रींगस सीकर रोड पर विद्युतीकरण का कार्य दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.
जानिए इलेक्ट्रिक ट्रेनों के रूट...
- बस्सी-जयपुर-कनकपुरा (40 किलोमीटर)
- मदार से दोराई (53 किलोमीटर)
- सरूपगंज से मावली (40 किलोमीटर)
- शिवदासपुरा से जयपुर जंक्शन (29 किलोमीटर)
- जयपुर से रींगस (57 किलोमीटर)