ETV Bharat / city

जयपुर में मौसम हुआ सुहाना, बिजली लोड में आई 3-5 हजार मेगावाट में कमी...किसानों के भी चेहरे खिले - jaipur news of electricity

प्रदेश में जारी बरसात ने आम आदमी और किसान के साथ ही डिस्कॉम को भी राहत दी है. पिछले एक महीने से भी अधिक समय से हो रहे बरसात के चलते 3 से 5 हज़ार मेगावाट बिजली लोड की कमी आई है.

बिजली लोड मेंआयी 3 से 5 हजार मेगावाट कमी , electricity consumptions reduces due to rain in rajasthan
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 4:42 PM IST

जयपुर. खरीफ की फसल के लिए भी डिस्कॉम किसानों को विभिन्न शिफ्टों में भरपूर बिजली उपलब्ध करा रहा है. बिजली की खपत कम होने के बाद अब विद्युत उत्पादन निगम प्रदेश में संचालित अपनी उत्पादन इकाइयों को मेंटेनेंस के लिए शटडाउन पर लेगा.

बिजली लोड में आई 3 से 5 हजार मेगावाट कमी

डेढ़ माह पहले थी 12 हजार 350 मेगावाट की मांग जो 7 हजारी पर पहुँची

डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक ए के गुप्ता के अनुसार बरसात से पहले प्रदेश में 12350 मेगावाट बिजली लोड था, यानी कि तब इतनी मांग थी और तब खपत ढाई सौ लाख यूनिट प्रतिदिन थी. बरसात के चलते अब बिजली का लोड भी कम हो गया और खपत भी वर्तमान में 9 हजार मेगावाट है. जबकि कुछ दिनों पहले यह 7 हजार मेगावाट तक पहुंच गया था. जबकि खपत 2 हजार लाख यूनिट प्रतिदिन है.

आम उपभोक्ता, किसान और डिस्कॉम को मिली राहत

गुप्ता के अनुसार सबसे बड़ा बिजली का लोड कृषि के कारण होता है क्योंकि जब बरसात नहीं होती तो खेती के लिए पानी बिजली की मोटर के जरिए ही निकाला जाता है. लेकिन, अब जब बरसात हो गई तो यह लोड कम हो गया है. गुप्ता के अनुसार खरीफ के फसल के लिए भी किसानों को अलग-अलग शिफ्टों में भरपूर बिजली दी जा रही है. गौरतलब है कि मौसम के बदलने से बिजली लोड में 3 से 5 हजार मेगावाट की कमी आयी है. राहत अब आम उपभोक्ता, किसान के साथ-साथ डिस्कॉम को भी राहत मिली है.

उत्पादन निगम इकाई अब लेगी मेंटेनेंस के नाम शटडाउन

गौरतलब है कि इन सब से प्रदेश में बिजली की खपत कम हो गई है, जिसके चलते उत्पादन इकाइयों के मेंटेनेंस का काम भी शुरू होगा और मांग को देखते हुए कुछ इकाइयों को मेंटेनेंस के दौरान शट डाउन रखा जाएगा.

जयपुर. खरीफ की फसल के लिए भी डिस्कॉम किसानों को विभिन्न शिफ्टों में भरपूर बिजली उपलब्ध करा रहा है. बिजली की खपत कम होने के बाद अब विद्युत उत्पादन निगम प्रदेश में संचालित अपनी उत्पादन इकाइयों को मेंटेनेंस के लिए शटडाउन पर लेगा.

बिजली लोड में आई 3 से 5 हजार मेगावाट कमी

डेढ़ माह पहले थी 12 हजार 350 मेगावाट की मांग जो 7 हजारी पर पहुँची

डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक ए के गुप्ता के अनुसार बरसात से पहले प्रदेश में 12350 मेगावाट बिजली लोड था, यानी कि तब इतनी मांग थी और तब खपत ढाई सौ लाख यूनिट प्रतिदिन थी. बरसात के चलते अब बिजली का लोड भी कम हो गया और खपत भी वर्तमान में 9 हजार मेगावाट है. जबकि कुछ दिनों पहले यह 7 हजार मेगावाट तक पहुंच गया था. जबकि खपत 2 हजार लाख यूनिट प्रतिदिन है.

आम उपभोक्ता, किसान और डिस्कॉम को मिली राहत

गुप्ता के अनुसार सबसे बड़ा बिजली का लोड कृषि के कारण होता है क्योंकि जब बरसात नहीं होती तो खेती के लिए पानी बिजली की मोटर के जरिए ही निकाला जाता है. लेकिन, अब जब बरसात हो गई तो यह लोड कम हो गया है. गुप्ता के अनुसार खरीफ के फसल के लिए भी किसानों को अलग-अलग शिफ्टों में भरपूर बिजली दी जा रही है. गौरतलब है कि मौसम के बदलने से बिजली लोड में 3 से 5 हजार मेगावाट की कमी आयी है. राहत अब आम उपभोक्ता, किसान के साथ-साथ डिस्कॉम को भी राहत मिली है.

उत्पादन निगम इकाई अब लेगी मेंटेनेंस के नाम शटडाउन

गौरतलब है कि इन सब से प्रदेश में बिजली की खपत कम हो गई है, जिसके चलते उत्पादन इकाइयों के मेंटेनेंस का काम भी शुरू होगा और मांग को देखते हुए कुछ इकाइयों को मेंटेनेंस के दौरान शट डाउन रखा जाएगा.

Intro:मौसम बदला तो डिस्कॉम को भी मिली राहत, बिजली लोड मेंआयी 3 से 5 हजार मेगावाट कमी

खरीफ के लिए भी प्रतिदिन 3 से 4 हजार मेगावाट की खपत

जयपुर (इंट्रो)
प्रदेश में जारी बरसात ने आम आदमी और किसान के साथ ही डिस्कॉम को भी राहत दी है। पिछले सवा माह में बरसात के चलते हैं 3 से 5 हज़ार मेगावाट बिजली लोड की कमी आई है, जबकि खरीफ की फसल के लिए भी डिस्कॉम किसानों को विभिन्न शिफ्टों में भरपूर बिजली उपलब्ध करा रहा है। बिजली की खपत कम होने के बाद अब विद्युत उत्पादन निगम प्रदेश में संचालित अपनी उत्पादन इकाइयों को मेंटेनेंस के लिए शटडाउन पर लेगा।

डेढ़ माह पहले थी 12 हजार 350 मेगावाट की मांग जो 7 हजारी पर पहुँची-

जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एके गुप्ता के अनुसार बरसात से पहले प्रदेश में 12350 मेगावाट बिजली लोड था। मतलब इतनी मांग आ रही थी और तब खपत ढाई सौ लाख यूनिट प्रतिदिन थी। बरसात के चलते अब बिजली का लोड भी कम हो गया और खपत भी वर्तमान में बिजली का लोड 9 हजार मेगावाट है जबकि कुछ दिनों पहले यह 7 हजार मेगावाट तक पहुंच गया था जबकि खपत 2 हजार लाख यूनिट प्रतिदिन है। गुप्ता के अनुसार सबसे बड़ा बिजली का लोड कृषि के कारण होता है क्योंकि जो बरसात नहीं होती तो खेती के लिए पानी बिजली की मोटर के जरिए ही निकाला जाता है लेकिन अब जब बरसात हो गई तो यह लोड कम हो गया। गुप्ता के अनुसार खरीफ के सीजन के लिए भी किसानों को अलग-अलग शिफ्टों में भरपूर बिजली दी जा रही है । मतलब राहत आम उपभोक्ता को भी है किसान को भी और डिस्कॉम को भी।

उत्पादन निगम इकाई अब लेगी मेंटेनेंस के नाम शटडाउन-

प्रदेश में बिजली की खपत कम हो गई है जिसके चलते उत्पादन इकाइयों के मेंटेनेंस का काम भी शुरू होगा और मांग को देखते हुए कुछ इकाइयों को मेंटेनेंस के दौरान शट डाउन रखा जाएगा।

बाईट- एके गुप्ता, प्रबंध निदेशक, डिस्कॉम

(edited vo pkg)





Body:बाईट- एके गुप्ता, प्रबंध निदेशक, डिस्कॉम

(edited vo pkg)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.