ETV Bharat / city

खाली पदों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग सख्त, रिक्त पदों को भरने के लिए आयुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

author img

By

Published : Dec 9, 2019, 9:00 PM IST

प्रदेश निर्वाचन आयुक्त ने सोमवार को पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के परिपेक्ष्य में राजस्थान प्रशासनिक सेवा और राजस्थान तहसीलदार सेवा के अधिकारियों के रिक्त पदों को भरने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. आयुक्त ने रिक्त पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए.

राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक, State Election Commission meeting
राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक

जयपुर. पंचायती राज संस्थाओं का आम चुनाव जनवरी और फरवरी महीने में प्रस्तवित है. लेकिन अभी भी कई ऐसी जगह है जहां रिक्त पद चल रहे हैं. वहीं, रिक्त पदों को लेकर एक बार फिर राज्य निर्वाचन आयोग ने नाराजगी जताई है. साथ ही रिक्त पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए.

रिक्त पदों को भरने के लिए आयुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के परिपेक्ष्य में राजस्थान प्रशासनिक सेवा और राजस्थान तहसीलदार सेवा के अधिकारियों के रिक्त पदों को भरने के लिए सोमवार को कार्मिक, राजस्व और राजस्व मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक की. आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि आगामी जनवरी-फरवरी महीने में प्रदेश के सभी जिलों में पंचायत चुनाव होने हैं. कई जिलों से इन सेवाओं के अधिकारियों के पद रिक्त होने की जानकारी मिली थी, जिसके लिए संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को इस बारे में अवगत कराकर चुनाव से पहले रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए हैं.

पढे़ं- राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने पंचायत पुनर्गठन के मामले में देरी पर जताई नाराजगी

बैठक में रिक्त पदों को भरने के अलावा आम चुनाव के संदर्भ में गत 4 वर्षों में से 3 वर्ष से अधिक ठहराव या गृह जिले या पंचायत समिति क्षेत्र में पदस्थापित अधिकारियों के स्थानांतरण के संबंध में भी चर्चा की गई. अधिकारियों ने आयुक्त को आश्वस्त किया कि समय रहते वह रिक्त पदों को भरने के साथ लंबे समय से एक ही जगह पदास्थापित अधिकारियों का स्थानांतरण भी कर दिए जाएंगे.

जयपुर. पंचायती राज संस्थाओं का आम चुनाव जनवरी और फरवरी महीने में प्रस्तवित है. लेकिन अभी भी कई ऐसी जगह है जहां रिक्त पद चल रहे हैं. वहीं, रिक्त पदों को लेकर एक बार फिर राज्य निर्वाचन आयोग ने नाराजगी जताई है. साथ ही रिक्त पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए.

रिक्त पदों को भरने के लिए आयुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के परिपेक्ष्य में राजस्थान प्रशासनिक सेवा और राजस्थान तहसीलदार सेवा के अधिकारियों के रिक्त पदों को भरने के लिए सोमवार को कार्मिक, राजस्व और राजस्व मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक की. आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि आगामी जनवरी-फरवरी महीने में प्रदेश के सभी जिलों में पंचायत चुनाव होने हैं. कई जिलों से इन सेवाओं के अधिकारियों के पद रिक्त होने की जानकारी मिली थी, जिसके लिए संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को इस बारे में अवगत कराकर चुनाव से पहले रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए हैं.

पढे़ं- राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने पंचायत पुनर्गठन के मामले में देरी पर जताई नाराजगी

बैठक में रिक्त पदों को भरने के अलावा आम चुनाव के संदर्भ में गत 4 वर्षों में से 3 वर्ष से अधिक ठहराव या गृह जिले या पंचायत समिति क्षेत्र में पदस्थापित अधिकारियों के स्थानांतरण के संबंध में भी चर्चा की गई. अधिकारियों ने आयुक्त को आश्वस्त किया कि समय रहते वह रिक्त पदों को भरने के साथ लंबे समय से एक ही जगह पदास्थापित अधिकारियों का स्थानांतरण भी कर दिए जाएंगे.

Intro:जयपुर

खाली पदों को राज्य निर्वाचन आयोग सख्त , निर्वाचन आयुक्त रिक्त पदों को भरने के लिए आयुक्त ने ली कार्मिक और राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक

एंकर :- पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव जनवरी फरवरी में प्रस्तवित है , लेकिन अभी भी कई जगह ऐसी है जहां रिक्त पद चल रहे है , रिक्त पदों को लेकर एक बार फिर राज्य निर्वाचन आयोग ने नाराजगी जताई है , साथ ही रिक्त पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए , राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के परिप्रेक्ष्य में राजस्थान प्रशासनिक सेवा एवं राजस्थान तहसीलदार सेवा के अधिकारियों के रिक्त पदों को भरने के लिए सोमवार को कार्मिक, राजस्व और राजस्व मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक की ...आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि आगामी जनवरी-फरवरी माह में प्रदेश के सभी जिलों में पंचायत चुनाव होने हैं। कई जिलों से इन सेवाओं के अधिकारियों के पद रिक्त होने की जानकारी मिली थी, जिसके लिए संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को इस बारे में अवगत कराकर चुनाव से पहले रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए हैं। बैठक में रिक्त पदों को भरने के अलावा आम चुनाव के संदर्भ में गत चार वर्षों में से तीन वर्ष से अधिक ठहराव या गृह जिले या पंचायत समिति क्षेत्र में पदास्थापित अधिकारियों के स्थांनातंरण के संबंध में भी चर्चा की गई। अधिकारियों ने आयुक्त को आश्वस्त किया कि समय रहते वे रिक्त पदों को भरने के साथ लंबे समय से एक ही जगह पदास्थापित अधिकारियों का स्थानांतरण भी कर दिए जाएंगे।
बैठक में कार्मिक विभाग की प्रमुख शासन सचिव रोली सिंह, राजस्व मंडल की रजिस्ट्रार विनिता श्रीवास्तव, कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव आशीष मोदी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित, उप सचिव अशोक जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। Body:VOConclusion:Vi
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.