जयपुर. चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के 4 चरणों में होने वाले आम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर विस्तार से चर्चा की.
![jaipur news, rajasthan news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-05-aayogmeharavc-pkg-7203319_05112020204345_0511f_1604589225_35.jpg)
पीएस मेहरा ने कहा कि पंच, सरपंच और निगमों में कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करवाते हुए पहले भी सुरक्षित चुनाव करवाए जा चुके हैं. अब जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन पत्र भरे जा रहे हैं, ऐसे में कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए. मेहरा ने इस दौरान प्रथम स्तर जांच (एफएलसी), मतदान केंद्र, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस बल का नियोजन, मतदान का प्रतिशित बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों में स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद, त्रुटिहीन मतपत्रों की छपाई, कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों की कडाई से पालन, कानून एवं व्यवस्था से जुड़ी सूचनाएं नियमित देने और नामांकन पत्रों की जांच सहित 14 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई.
ये भी पढ़ेंः अल्पसंख्यक समुदाय से होगा जयपुर नगर निगम हेरिटेज का अगला उपमहापौर!
गौरतलब है कि, जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए नाम निर्देशन पत्र 9 नवंबर दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 10 नवंबर सुबह 11 बजे से होगी. जबकि, 11 नवंबर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. नाम वापसी के साथ ही चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा. वहीं, पहले चरण के लिए 23 नवंबर, दूसरे चरण के लिए 27 नवंबर, तीसरे चरण के लिए 1 दिसंबर और चौथे चरण के लिए 5 दिसंबर को सुबह साढ़े 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. मतगणना 8 दिसंबर को सुबह 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी.