अलवर. मांढन थाना क्षेत्र के कान्हावास गांव में बीती रात घर में सो रही 60 वर्षीय महिला विमला यादव की अज्ञात लोगों ने गला दबाकर कर हत्या (Elderly woman strangled to death ) कर दी. उसके बाद शव को घर के पीछे फेंक दिया. परिजनों ने शव को देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
मृतका के बेटे नवीन यादव ने बताया कि गुरुवार रात्रि को घर में मां खाना खाकर घर के चौक में सो गई थी. सुबह चार बजे जब परिवार के सदस्यों ने देखा तो, वो घर में नहीं थी. घर में उनकी तलाश की. तो घर के पीछे बेसुध हालात में पड़ी हुई मिली. इस पर तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया व मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. उनकी हालत देखने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी बदमाश ने गला दबाकर हत्या की व शव को पीछे की तरफ फेंक दिया. उनके गले पर उंगलियों के निशान मिले हैं.
पढ़े: Husband killed her wife in Bhilwara: पत्नी की निर्मम हत्या के दोषी पति को आजीवन कारावास की सजा
शुक्रवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया. मामले को लेकर नीमराणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजन व आसपास क्षेत्र के लोगों से पूछताछ की. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. यह घटना आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. अस्पताल में महिला डॉक्टर कर्मी नहीं होने के कारण पोस्टमार्टम में देरी हुई. ऐसे में मृतका के परिजन व ग्रामीण खासे परेशान हुए. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. जिसके कई घंटों बाद महिला का पोस्टमार्टम हुआ.