ETV Bharat / city

जालोर: आपसी लेनदेन को लेकर बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या

जालोर के जसवंतपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के बीकन वास गांव में आपसी लेनदेन को लेकर दो भाईयों में विवाद हो गया. जिसके बाद बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

author img

By

Published : Nov 12, 2020, 8:10 PM IST

जसवंतपुरा में हत्या, जालोर में भाई की हत्या, Murder in Jaswantpura
बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या

रानीवाड़ा (जालोर). जसवंतपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के बीकन वास गांव में आपसी लेनदेन को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही जसवंतपुरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके मुआयना कर मृतक व्यक्ति पुनमाराम के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतपुरा में लाया गया है.

वहीं पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल भी जसवंतपुरा पहुंच गए हैं. साथ ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के भाई हंसाराम और भतीजे अशोक को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा.

ये पढ़ें: बहाने से घर बुलाकर बनाया अश्लील वीडियो, फिर मारपीट कर लूट लिए पैसे...हनी ट्रैप का मामला दर्ज

प्राप्त जानकारी के अनुसार जसवंतपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के बीकनवास गांव में दो भाईयों के बीच आपसी लेन-देन को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई हंसाराम ने छोटे भाई पुनमाराम की हत्या कर दी.

जयपुर में बाल बाल बचे कार सवार

जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके में देर रात कार सवार दो लोगों को मौत छूकर निकल गई. दरअसल कार के ब्रेक फेल होने से कार बस में जा घुसी. उसके बाद धमाके के साथ कार के इंजन में आग लग गई. लेकिन समय रहते स्थानीय लोगों को बचा लिया गया.

जानकारी के अनुसार जयपुर के शास्त्री नगर क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति कार में एक युवक के साथ सवार थे. दोनों किसी काम से सीकर गए थे और वापस घर आ रहे थे कि अचानक 14 नम्बर पुलिया के नजदीक कार के ब्रेक फेल हो गए. कार बीच सड़क पर थी और आगे पीछे वाहन चल रहे थे. कार चला रहे युवक ने कार को काबू करने की काफी कोशिश की लेकिन बा​त नहीं बनी.

ये पढ़ें: फिर उठी आरक्षण की मांग, 18 नवंबर को जाटों ने बुलाई महापंचायत

इस दौरान चलती कार से दोनों उतर भी नहीं सके. इसी दौरान कार आगे चल रही बस में जा घुसी. तो वहीं कार का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया और अचानक धमाके के साथ कार में आग लग गई. कार सवार दोनों ने चीख पुकार मचाई तो वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने कार के शीशे तोड़े और दोनों को जैसे-तैसे बाहर निकाला. पुलिस ने बताया कि कार में बैठे बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कार चला रहे युवक को भी चोटें आई हैं.

नसीराबाद में गड्ढ में गिरने से बच्चे की मौत

नसीराबाद में सदर थाना इलाके में कोटा बाईपास के निकट एक गड्ढे में गिरने से देराठु गांव निवासी 11 वर्षीय बालक मोहित की मौत हो गई. सदर थाना पुलिस ने राजकीय सामान्य चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के चाचा ने सदर थाना में दी रिपोर्ट में बताया कि मोहित कोटा बाईपास के निकट बकरिया चरा रहा था, वहां सड़क किनारे पैर फिसल जाने से गड्ढे में जा गिरा. गड्ढे में गिरने से उसकी मौत हो गई.

रानीवाड़ा (जालोर). जसवंतपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के बीकन वास गांव में आपसी लेनदेन को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही जसवंतपुरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके मुआयना कर मृतक व्यक्ति पुनमाराम के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतपुरा में लाया गया है.

वहीं पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल भी जसवंतपुरा पहुंच गए हैं. साथ ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के भाई हंसाराम और भतीजे अशोक को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा.

ये पढ़ें: बहाने से घर बुलाकर बनाया अश्लील वीडियो, फिर मारपीट कर लूट लिए पैसे...हनी ट्रैप का मामला दर्ज

प्राप्त जानकारी के अनुसार जसवंतपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के बीकनवास गांव में दो भाईयों के बीच आपसी लेन-देन को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई हंसाराम ने छोटे भाई पुनमाराम की हत्या कर दी.

जयपुर में बाल बाल बचे कार सवार

जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके में देर रात कार सवार दो लोगों को मौत छूकर निकल गई. दरअसल कार के ब्रेक फेल होने से कार बस में जा घुसी. उसके बाद धमाके के साथ कार के इंजन में आग लग गई. लेकिन समय रहते स्थानीय लोगों को बचा लिया गया.

जानकारी के अनुसार जयपुर के शास्त्री नगर क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति कार में एक युवक के साथ सवार थे. दोनों किसी काम से सीकर गए थे और वापस घर आ रहे थे कि अचानक 14 नम्बर पुलिया के नजदीक कार के ब्रेक फेल हो गए. कार बीच सड़क पर थी और आगे पीछे वाहन चल रहे थे. कार चला रहे युवक ने कार को काबू करने की काफी कोशिश की लेकिन बा​त नहीं बनी.

ये पढ़ें: फिर उठी आरक्षण की मांग, 18 नवंबर को जाटों ने बुलाई महापंचायत

इस दौरान चलती कार से दोनों उतर भी नहीं सके. इसी दौरान कार आगे चल रही बस में जा घुसी. तो वहीं कार का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया और अचानक धमाके के साथ कार में आग लग गई. कार सवार दोनों ने चीख पुकार मचाई तो वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने कार के शीशे तोड़े और दोनों को जैसे-तैसे बाहर निकाला. पुलिस ने बताया कि कार में बैठे बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कार चला रहे युवक को भी चोटें आई हैं.

नसीराबाद में गड्ढ में गिरने से बच्चे की मौत

नसीराबाद में सदर थाना इलाके में कोटा बाईपास के निकट एक गड्ढे में गिरने से देराठु गांव निवासी 11 वर्षीय बालक मोहित की मौत हो गई. सदर थाना पुलिस ने राजकीय सामान्य चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के चाचा ने सदर थाना में दी रिपोर्ट में बताया कि मोहित कोटा बाईपास के निकट बकरिया चरा रहा था, वहां सड़क किनारे पैर फिसल जाने से गड्ढे में जा गिरा. गड्ढे में गिरने से उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.