जयपुर. अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान 'तौकते' का असर राजस्थान पर भी लगातार बना हुआ है. बीते 24 घंटे से राजधानी जयपुर सहित आसपास के इलाकों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. इससे तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. जयपुर का तापमान 24 घंटे पहले तक जहां 35 डिग्री के ऊपर बना हुआ था, तो बुधवार सुबह से जयपुर के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. बुधवार को जयपुर का तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया है.
पढ़ें- तौकते तूफान में भी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं जयपुर पुलिस के जवान
रात का तापमान 20 डिग्री के नीचे
प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान 25 से 30 डिग्री के बीच बना हुआ है. श्रीगंगानगर, करौली और पाली जिले में दिन का तापमान 30 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है. वहीं, रात के तापमान की बात की जाए तो ज्यादातर शहरों में भी रात के तापमान में गिरावट आई है. रात का तापमान 20 डिग्री के नीचे बना हुआ है.
बीते 24 घंटों में राजस्थान के अधिकतर जिलों में बारिश दर्ज की गई है. बुधवार को उदयपुर संभाग में सर्वाधिक बारिश 76 मिलीमीटर दर्ज की गई है. बता दें, मौसम विभाग ने तूफान को लेकर दो दिन पहले ही अलर्ट जारी किया था. उदयपुर और जोधपुर में भारी बारिश होने की संभावना बताई गई थी. साथ ही 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं को लेकर भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था.
डूंगरपुर में सर्वाधिक बारिश
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो बुधवार को तौकते तूफान कमजोर होकर साउथ राजस्थान के ऊपर बना हुआ है. राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि तौकते तूफान के कारण बीते 24 घंटे के अंतर्गत उदयपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश डूंगरपुर जिले में 232 मिलीमीटर दर्ज की गई है.
शहर | बारिश (मिमी) |
अजमेर | 75.1 |
डूंगरपुर | 232 |
भीलवाड़ा | 30.8 |
जयपुर | 38.5 |
कोटा | 21.0 |
उदयपुर | 76.1 |
धौलपुर | 38.0 |
सवाई माधोपुर | 13.0 |
राधेश्याम शर्मा ने बताया कि तौकते तूफान का असर जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के जिलों में देखने को मिल रहा है. इन जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने भरतपुर संभाग में आगामी 20 घंटे में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी की है. उन्होंने बताया कि गुरुवार से तौकते तूफान का असर कम हो जाएगा. केवल भरतपुर संभाग के कई जिलों में ही भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. शर्मा ने बताया कि गुरुवार से राजस्थान के ज्यादातर संभागों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
पढ़ें- तौकते तूफान के असर से लगातार बारिश का दौर जारी, निचली बस्तियों में भरा पानी
झीलों का जलस्तर बढ़ा
बीते 24 घंटे में बारिश की बात की जाए तो बारिश के चलते झीलों में पानी का ग्राफ भी बढ़ गया है. उदयपुर की पिछोला झील का जलस्तर बढ़कर 8.4 फीट और फतेह सागर का 7.10 पर पहुंच गया है. स्वरूप सागर झील से पानी की निकासी के लिए गेट खोलने पड़े हैं.