ETV Bharat / city

अजमेरः आर्थिक तंगी से जूझ रहा कुम्हार वर्ग, मिट्टी को आकार देने वालों के टूटने लगे सपने - Ajmer Potters

कोरोना वायरस की वजह से देश में लागू लॉकडाउन ने कुम्हारों की भी कमर तोड़कर रख दी है. माटी पुत्रों का प्रमुख सीजन गर्मी में व्यवसाय पूरी तरह बंद हो गया है. मटका व्यापारियों के हजारों के मटके खराब हो रहे हैं.

अजमेर कुम्हार वर्ग, Effect of Lockdown on Potter,  COVID-19
मिट्टी को आकार देता कुम्हार
author img

By

Published : May 28, 2020, 3:48 PM IST

अजमेर. गर्मी शुरू होने से लगभग एक महीने पहले से ही कुम्हार मटकों का व्यवसाय शुरू कर देते हैं. होली के बाद से ही लाल मटके और मिट्टी के कुल्लड़ की बिक्री तेजी से शुरू हो जाती है जो जुलाई तक जारी रहती है. लेकिन इस बार देश भर में कोरोना वायरस के चलते 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद से पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. इसके कारण मांगलिक कार्यों के साथ ही सभी कार्य ठप हो गया है. इससे मिट्टी से निर्मित व्यवसाय पर काफी असर पड़ा है.

आर्थिक तंगी से जूझ रहा कुम्हार वर्ग

कुम्हार का मुख्य व्यवसाय मिट्टी के बर्तन बनाकर उसकी बिक्री करने का है. गर्मी के दिनों में ठंडा पानी के लिए लाल मटके की मांग अधिक रहती है, लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते पूरा व्यवसाय ठप हो चुका है. बाजार तो खोल दिए गए लेकिन माल की बिक्री अब भी नहीं हो पा रही है. मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कारीगरों ने बताया कि जितना माल बना रहे हैं उससे अधिकतर माल उनके घरों में रखा है.

पढ़ें- 'कांग्रेस के घोड़ों ने दौड़ना बंद कर दिया है, अब ये अलग बात है कि वो अपने घोड़ों की हैसियत और ताकत समझ न पाएं'

कुम्हारों का कहना है कि अब उनके रोजी-रोटी पर संकट के बादल छा चुके हैं क्योंकि घरों में काफी माल रखा है. जिसके चलते उन्हें घर से बाहर रहना पड़ रहा है. माल इतना अधिक है कि उसकी बिक्री भी सही समय पर नहीं हो पाई. अब ऐसे में नुकसान के साथ-साथ काफी माल भी खराब होने लगा है.

अजमेर कुम्हार वर्ग, Effect of Lockdown on Potter,  COVID-19
मिट्टी को आकार देता कुम्हार

मजदूरी कर रहे चेतराम का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण पूरी तरह व्यापार ठप हो चुका है. उन्होंने बताया कि 3 दिन पहले ही फिर से कार्य शुरू हुआ है, लेकिन माल की खपत अब उतनी नहीं हो पा रही है. मिट्टी के बर्तन का व्यापार करने वाले कुम्हारों को इस बार 60 से 70 हजार का नुकसान उठाना पड़ा है.

अजमेर. गर्मी शुरू होने से लगभग एक महीने पहले से ही कुम्हार मटकों का व्यवसाय शुरू कर देते हैं. होली के बाद से ही लाल मटके और मिट्टी के कुल्लड़ की बिक्री तेजी से शुरू हो जाती है जो जुलाई तक जारी रहती है. लेकिन इस बार देश भर में कोरोना वायरस के चलते 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद से पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. इसके कारण मांगलिक कार्यों के साथ ही सभी कार्य ठप हो गया है. इससे मिट्टी से निर्मित व्यवसाय पर काफी असर पड़ा है.

आर्थिक तंगी से जूझ रहा कुम्हार वर्ग

कुम्हार का मुख्य व्यवसाय मिट्टी के बर्तन बनाकर उसकी बिक्री करने का है. गर्मी के दिनों में ठंडा पानी के लिए लाल मटके की मांग अधिक रहती है, लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते पूरा व्यवसाय ठप हो चुका है. बाजार तो खोल दिए गए लेकिन माल की बिक्री अब भी नहीं हो पा रही है. मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कारीगरों ने बताया कि जितना माल बना रहे हैं उससे अधिकतर माल उनके घरों में रखा है.

पढ़ें- 'कांग्रेस के घोड़ों ने दौड़ना बंद कर दिया है, अब ये अलग बात है कि वो अपने घोड़ों की हैसियत और ताकत समझ न पाएं'

कुम्हारों का कहना है कि अब उनके रोजी-रोटी पर संकट के बादल छा चुके हैं क्योंकि घरों में काफी माल रखा है. जिसके चलते उन्हें घर से बाहर रहना पड़ रहा है. माल इतना अधिक है कि उसकी बिक्री भी सही समय पर नहीं हो पाई. अब ऐसे में नुकसान के साथ-साथ काफी माल भी खराब होने लगा है.

अजमेर कुम्हार वर्ग, Effect of Lockdown on Potter,  COVID-19
मिट्टी को आकार देता कुम्हार

मजदूरी कर रहे चेतराम का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण पूरी तरह व्यापार ठप हो चुका है. उन्होंने बताया कि 3 दिन पहले ही फिर से कार्य शुरू हुआ है, लेकिन माल की खपत अब उतनी नहीं हो पा रही है. मिट्टी के बर्तन का व्यापार करने वाले कुम्हारों को इस बार 60 से 70 हजार का नुकसान उठाना पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.