जयपुर. बोर्ड परीक्षाएं नजदीक है और बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों को कैसे बेहतर किया जाए, इसको लेकर शिक्षा विभाग ने एक नई पहल शुरू की है. शिक्षा विभाग मेधावी छात्र छात्राओं की उत्तर पुस्तिका ऑनलाइन करने जा रहा है जो ना सिर्फ बच्चों की परीक्षाओं के परिणाम को बेहतर करेगा, बल्कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा मेरिट में स्थान प्राप्त कर सकेंगे.
बता दें, कि शिक्षा विभाग की इस कवायद के तहत पिछले कुछ सालों से मेरिट में स्थान बनाने वाले 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की कॉपियों को ऑनलाइन किया जाएगा ताकि विद्यार्थी उन कॉपियों का अध्ययन कर परिणाम को बेहतर बना सकेंगे.
पढ़ेंः जब खुद सरकारी नियमों को भूले मंत्री डोटासरा, शिक्षकों को बताया RSS और कांग्रेस कार्यकर्ता...
वहीं शिक्षा विभाग की नई पहल पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि जिन बच्चों ने टॉप किया है, उनकी कॉपियों को ऑनलाइन किया जाएगा ताकि 10वीं और 12वीं के बच्चे देख सकें कि टॉपर ने किस तरह से प्रश्नों का हल किया है. इसी के साथ टॉपर की लेखनी का भी अंदाजा लगाया जा सकेगा. इस तरह की पहल से बच्चो को ऊर्जा मिलेगी.
पढ़ेंः सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा : मंत्री डोटासरा
उधर, स्कूलों ने इसकी शुरुआत भी कर दी है. गांधीनगर स्थित पोद्दार उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल प्रभाकर इंदौरिया ने बताया कि शाला दर्पण पोर्टल पर प्रयास एप पर मेरिट में आए बच्चों की उत्तर पुस्तिका उपलब्ध है जिसके माध्यम से बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करवाई जा रही है.