ETV Bharat / city

सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा मंत्री डोटासरा, शिक्षकों की पीठ थपथपाई

राजस्थान में कक्षा 9 से 12 की सरकारी स्कूल एक बार फिर खुल गई हैं. स्कूल खुलने के दूसरे दिन आज गुरुवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे.

Jaipur News, Rajasthan News
सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा मंत्री डोटासरा
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 12:42 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 3:13 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कक्षा 9 से 12 की सरकारी स्कूल एक बार फिर खुल गई है. स्कूल खुलने के दूसरे दिन आज गुरुवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने सीकर की बजाज रोड स्थित राजकीय बालिका स्कूल का निरीक्षण किया. इस स्कूल की नई बिल्डिंग बनाने को लेकर भी उन्होंने भरोसा दिलाया.

पढ़ें- जयपुरः बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, सावधानियां बरतने के दिए निर्देश

निरीक्षण के बाद शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि स्कूल खुलने के दूसरे दिन इस स्कूल में कम संख्या में बालिकाएं आई हैं. पुराना भवन होने और सड़क पर पानी भरने के कारण बालिकाओं को काफी परेशानी भी हो रही है. इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय विधायक राजेंद्र पारीक कुछ समय पहले मिले थे. उनका कहना है कि इस स्कूल का भवन इस तरह बनाया जाए कि बारिश में छात्राओं को दिक्कत नहीं हो.

सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा मंत्री डोटासरा

डोटासरा ने कहा कि आज निरीक्षण के दौरान यह भी देखा है. इसके लिए शिक्षा विभाग को निर्देश दिए जाएंगे. डोटासरा ने बताया कि उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी स्कूलों का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.

बच्चों का गृह कार्य पूरा पाए जाने पर शिक्षा मंत्री ने थपथपाई शिक्षकों की पीठ

शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल बंद थी, तब विद्यार्थियों को बुलाकर गृह कार्य दिया जाता था. आज निरीक्षण में भी सामने आया कि विद्यार्थियों का गृह कार्य पूरा पाया गया है. यह अच्छी बात है. उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि स्कूल के भवन और मरम्मत संबंधी कार्यों को भी पूरा करवाया जाएगा.

जयपुर. राजस्थान में कक्षा 9 से 12 की सरकारी स्कूल एक बार फिर खुल गई है. स्कूल खुलने के दूसरे दिन आज गुरुवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने सीकर की बजाज रोड स्थित राजकीय बालिका स्कूल का निरीक्षण किया. इस स्कूल की नई बिल्डिंग बनाने को लेकर भी उन्होंने भरोसा दिलाया.

पढ़ें- जयपुरः बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, सावधानियां बरतने के दिए निर्देश

निरीक्षण के बाद शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि स्कूल खुलने के दूसरे दिन इस स्कूल में कम संख्या में बालिकाएं आई हैं. पुराना भवन होने और सड़क पर पानी भरने के कारण बालिकाओं को काफी परेशानी भी हो रही है. इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय विधायक राजेंद्र पारीक कुछ समय पहले मिले थे. उनका कहना है कि इस स्कूल का भवन इस तरह बनाया जाए कि बारिश में छात्राओं को दिक्कत नहीं हो.

सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा मंत्री डोटासरा

डोटासरा ने कहा कि आज निरीक्षण के दौरान यह भी देखा है. इसके लिए शिक्षा विभाग को निर्देश दिए जाएंगे. डोटासरा ने बताया कि उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी स्कूलों का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.

बच्चों का गृह कार्य पूरा पाए जाने पर शिक्षा मंत्री ने थपथपाई शिक्षकों की पीठ

शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल बंद थी, तब विद्यार्थियों को बुलाकर गृह कार्य दिया जाता था. आज निरीक्षण में भी सामने आया कि विद्यार्थियों का गृह कार्य पूरा पाया गया है. यह अच्छी बात है. उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि स्कूल के भवन और मरम्मत संबंधी कार्यों को भी पूरा करवाया जाएगा.

Last Updated : Sep 2, 2021, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.