जयपुर. प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार का स्कूली शिक्षा में सुधार को लेकर बड़ा मास्टरस्ट्रोक देखने को मिला है. जिसके चलते अब खुद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा प्रत्येक स्कूल तक पहुंचेंगे और संवाद करेंगे. 8 नवंबर को कोटा संभाग से इसका आगाज होना प्रस्तावित है. जिसमें शिक्षा मंत्री संभागवार तमाम स्कूली समस्याओं को जानेंगे.
बता दें कि अब प्रदेश के तमाम सरकारी स्कूल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से सीधे संवाद करते नजर आएंगे. शिक्षा मंत्री खुद सरकारी स्कूलों की समस्याओं को लेकर टीचर से संवाद करेंगे. साथ ही हर स्कूल की हर एक समस्या को नोटिफाई किया जाएगा. वहीं तमाम जायज समस्याओं का त्वरित निस्तारण भी होगा. शिक्षा मंत्री डोटासरा 8 नवंबर से संभाग स्तर से इस अभियान का शुभारंभ करेंगे.
यह भी पढे़ं. पहलू खान लिंचिंग केस में आरोपियों को बचाने के लिए पूर्ववर्ती सरकार ने रची थी साजिश, हम नहीं छोड़ेंगे : गहलोत
इस ऐतिहासिक पहल पर शिक्षा मंत्री डोटासरा का कहना है कि आज तक के इतिहास में कभी भी कोई शिक्षा मंत्री खुद सरकारी स्कूलों में जाकर समस्याएं पूछने नहीं गया. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार में यह संभव होगा कि स्कूलों की तमाम समस्याएं जानकर उनका निराकरण किया जाएगा. टीम डोटासरा ने प्लान बनाया है कि क्रमवार रूप से स्कूलों की समस्याओं का समयबद्ध रूप से निस्तारण किया जाए.
यह भी पढे़ं. टोल पर बवाल : पायलट ने साधी चुप्पी, खाचरियावास बोले- केन्द्र NH पर बंद कर दे, हम स्टेट पर कर देंगे
ऐसे में कह सकते है कि शिक्षा में बेहतर परिणाम और सुधारों की दिशा में ये एक बड़ा कदम है. क्योंकि राजस्थान में अपने आप में संभवतया ये पहला उदाहरण होगा. जिसमें खुद शिक्षा मंत्री प्रत्येक स्कूल तक पहुंचकर संवाद करते नजर आएंगे.