ETV Bharat / city

स्कूलों में बच्चों को संक्रमण से बचाना प्राथमिकता, साल खराब नहीं हो, यह ध्यान रखना भी जरूरी: डोटासरा - कोरोना संक्रमित बच्चों पर बोले शिक्षा मंत्री

राजस्थान में कोरोना लगातार कमजोर हो रहा है, लेकिन सरकारी स्कूलों में बच्चे कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शिक्षा विभाग से लेकर प्रशासन तक हड़कंप मचा हुआ है. इस बीच शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा का कहना है कि स्कूलों में कोरोना संक्रमण रोकने के समुचित इंतजाम हैं और हर स्तर पर इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है. हालांकि, पहली से आठवीं तक की स्कूल खोलने के सवाल पर उनका कहना है कि अभी एहतियात बरतना जरूरी है.

Corona positive children getting in government schools, सरकारी स्कूल में कोरोना पॉजिटिव बच्चें
कोरोना संक्रमित बच्चों पर बोले शिक्षा मंत्री
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 3:57 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कोरोना कमजोर हो रहा है. बीते कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण मरीज मिलने के सिलसिले में काफी हद तक कमी भी आई है, लेकिन सरकारी स्कूलों में बच्चों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद शिक्षा विभाग से लेकर प्रशासन तक हड़कंप मचा हुआ है. इस बारे में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि सरकार ने पूरी एहतियात बरतते हुए फिलहाल कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए ही स्कूल खोले हैं. जिससे बच्चों का भविष्य खराब नहीं हो.

कोरोना संक्रमित बच्चों पर बोले शिक्षा मंत्री

उनका कहना है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मास्क और सैनिटाइजर की सुविधा है. शारीरिक दूरी बनाए रखने को लेकर भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है. फिर भी हम प्रतिदिन इसकी समीक्षा करते हैं. इस बारे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री के स्तर पर हर दिन समीक्षा की जा रही है. अभी तक तो पढ़ाई का काम ठीक चल रहा है. उनका कहना है कि बच्चे कोरोना से संक्रमित नहीं हो. यह हमारी प्राथमिकता तो है, लेकिन साथ ही यह भी ध्यान रखना है कि उसकी पढ़ाई भी बाधित नहीं हो.

पढ़ें- भीलवाड़ा में जहरीली शराब से मौत मामले में गिरी गाज, SHO सहित 3 पुलिसकर्मी निलंबित

हालांकि, पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने के सवाल पर उनका कहना है कि हालांकि, कोरोना कमजोर पड़ रहा है, लेकिन फिर भी अभी सतर्कता बरतना जरूरी है. इसलिए इस बारे में आगामी दिनों में हर तरह से हालात की समीक्षा करने के बाद फैसला लिया जाएगा. बता दें कि नागौर जिले के जायल की दो सरकारी स्कूलों में 12 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित मिले हैं.

जयपुर. राजस्थान में कोरोना कमजोर हो रहा है. बीते कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण मरीज मिलने के सिलसिले में काफी हद तक कमी भी आई है, लेकिन सरकारी स्कूलों में बच्चों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद शिक्षा विभाग से लेकर प्रशासन तक हड़कंप मचा हुआ है. इस बारे में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि सरकार ने पूरी एहतियात बरतते हुए फिलहाल कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए ही स्कूल खोले हैं. जिससे बच्चों का भविष्य खराब नहीं हो.

कोरोना संक्रमित बच्चों पर बोले शिक्षा मंत्री

उनका कहना है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मास्क और सैनिटाइजर की सुविधा है. शारीरिक दूरी बनाए रखने को लेकर भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है. फिर भी हम प्रतिदिन इसकी समीक्षा करते हैं. इस बारे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री के स्तर पर हर दिन समीक्षा की जा रही है. अभी तक तो पढ़ाई का काम ठीक चल रहा है. उनका कहना है कि बच्चे कोरोना से संक्रमित नहीं हो. यह हमारी प्राथमिकता तो है, लेकिन साथ ही यह भी ध्यान रखना है कि उसकी पढ़ाई भी बाधित नहीं हो.

पढ़ें- भीलवाड़ा में जहरीली शराब से मौत मामले में गिरी गाज, SHO सहित 3 पुलिसकर्मी निलंबित

हालांकि, पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने के सवाल पर उनका कहना है कि हालांकि, कोरोना कमजोर पड़ रहा है, लेकिन फिर भी अभी सतर्कता बरतना जरूरी है. इसलिए इस बारे में आगामी दिनों में हर तरह से हालात की समीक्षा करने के बाद फैसला लिया जाएगा. बता दें कि नागौर जिले के जायल की दो सरकारी स्कूलों में 12 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.