जयपुर. राजस्थान में सियासी संग्राम के बीच इनकम टैक्स के बाद अब ईडी की भी बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. प्रवर्तन निदेशालय ने प्रदेश में बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के पूर्व चेयरमैन कमल मेहता पर एक्शन लिया है. जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के पूर्व चेयरमैन कमल मेहता की करीब 13 करोड़ रुपए की संपत्तियां अटैच की गई है.
जयपुर, जोधपुर और दिल्ली में भी बेनामी खाते अटैच किये गए हैं. ईडी ने 12 फ्लैट, 3 प्लॉट और 31 बीघा कृषि भूमि भी अटैच की है. वहीं करीब कुल मिलाकर 12 करोड़ 98 लाख की संपत्ति अटैच की गई है. कमल मेहता के साथ उनके परिजनों पर भी शिकंजा कसा गया है. जयपुर, जोधपुर और दिल्ली में जमीने भी अटैच की गई हैं. इसके साथ ही फर्जी डिग्री और मार्कशीट जारी करने पर भी कार्रवाई की गई है.
ईडी ने कमल मेहता और उनके परिजनों समेत अब तक कुल 21.51 करोड की संपत्ति अटैच की जा चुकी है. ईडी की ओर से पीएमएलए एक्ट के तहत मामले की जांच की जा रही है. ईडी के अधिकारी कमल मेहता के ठिकानों पर दस्तावेजों की भी जांच कर रहे हैं. इसके साथ ही अन्य रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं.
पढ़ें: प्राइवेट कॉलेजों में अधिक फीस वसूलने पर उच्च शिक्षा मंत्री ने लगाई रोक
ईडी के अधिकारी परिजनों से भी पूछताछ कर रहे हैं, जांच के दौरान बड़ा खुलासा होने की भी संभावना जताई जा रही है. फिलहाल ईडी के अधिकारी पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं. बता दें कि इससे पहले इनकम टैक्स की ओर से भी प्रदेश में सीएम गहलोत के करीबी कारोबारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई थी. जिसमें करोड़ों रुपए की अघोषित आय और अघोषित नदी के सबूत मिले थे. ईडी और इनकम टैक्स की तरफ से की जा रही कार्रवाई को कांग्रेस की ओर से सियासी रंग दिया जा रहा है.