ETV Bharat / city

ईडी ने लाल चंदन तस्करी मामले में किया आपराधिक परिवाद दर्ज - राजस्थान न्यूज

प्रवर्तन निदेशालय की ओर से लाल चंदन तस्करी के मामले में आपराधिक परिवाद दर्ज किया गया है. अनिल गड़ोदिया, यूरो एक्सपर्ट रामेश्वर शर्मा और थाईलैंड के नागरिक योंडिंग और मयूर रंजन के खिलाफ परिवाद दर्ज किया गया है.

sandalwood smuggling case,  jaipur ed
ईडी ने लाल चंदन तस्करी मामले में किया आपराधिक परिवाद दर्ज
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 10:33 PM IST

जयपुर. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से लाल चंदन तस्करी के मामले में आपराधिक परिवाद दर्ज किया गया है. अनिल गड़ोदिया, यूरो एक्सपर्ट रामेश्वर शर्मा और थाईलैंड के नागरिक योंडिंग और मयूर रंजन के खिलाफ परिवाद दर्ज किया गया है. मुंद्रा पोर्ट से निर्यात किया जा रहा 14.25 मीट्रिक टन लाल चंदन बरामद किया गया था. थाईलैंड का नागरिक योडिंग लाल चंदन का आयात करवा रहा था. इसकी एवज में एक करोड़ अनिल गड़ोदिया और 40 लाख रुपए रामेश्वर शर्मा को मिले थे. इस राशि के बराबर ईडी ने आरोपियों की चल अचल संपत्ति जब्त कर ली थी.

पढ़ें: जालोर: हिट एंड रन मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जोधपुर शराब दुखांतिका मामले में ईडी का एक्शन

प्रवर्तन निदेशालय ने जोधपुर शराब दुखांतिका मामले में एक्शन लिया है. ईडी ने एक्शन लेते हुए 22 लोगों की मौत के मामले में परिवाद पेश किया है. इंदौर के अमनदीप सिंह भुल्लर के खिलाफ अभियोजन परिवाद पेश किया गया है. वर्ष 2011 में नकली शराब से 22 लोगों की मौत हुई थी. मामले में आरोपी कालू राम बिश्नोई की संपत्ति पहले ही अटैक की जा चुकी है. 132 लाख रुपए की संपत्ति अटैच कर अभियोजन परिवाद पेश किया गया है.

क्रूड ऑयल चोरी केस में ईडी की कार्रवाई

क्रूड ऑयल चोरी केस में ईडी ने कार्रवाई की है. ईडी ने क्रूड ऑयल चोरी मामले में कार्रवाई करते हुए 57.30 लाख रुपए की संपत्ति अटैच की है. ईडी ने भूर सिंह राजपुरोहित और अन्य की संपत्ति को अटैच किया है. अचल संपत्ति लगभग 20 बीघा की कृषि भूमि, 20 प्लॉट और करीब 35 लाख रुपए मूल्य की बिल्डिंग अटैच की गयी.

जयपुर. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से लाल चंदन तस्करी के मामले में आपराधिक परिवाद दर्ज किया गया है. अनिल गड़ोदिया, यूरो एक्सपर्ट रामेश्वर शर्मा और थाईलैंड के नागरिक योंडिंग और मयूर रंजन के खिलाफ परिवाद दर्ज किया गया है. मुंद्रा पोर्ट से निर्यात किया जा रहा 14.25 मीट्रिक टन लाल चंदन बरामद किया गया था. थाईलैंड का नागरिक योडिंग लाल चंदन का आयात करवा रहा था. इसकी एवज में एक करोड़ अनिल गड़ोदिया और 40 लाख रुपए रामेश्वर शर्मा को मिले थे. इस राशि के बराबर ईडी ने आरोपियों की चल अचल संपत्ति जब्त कर ली थी.

पढ़ें: जालोर: हिट एंड रन मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जोधपुर शराब दुखांतिका मामले में ईडी का एक्शन

प्रवर्तन निदेशालय ने जोधपुर शराब दुखांतिका मामले में एक्शन लिया है. ईडी ने एक्शन लेते हुए 22 लोगों की मौत के मामले में परिवाद पेश किया है. इंदौर के अमनदीप सिंह भुल्लर के खिलाफ अभियोजन परिवाद पेश किया गया है. वर्ष 2011 में नकली शराब से 22 लोगों की मौत हुई थी. मामले में आरोपी कालू राम बिश्नोई की संपत्ति पहले ही अटैक की जा चुकी है. 132 लाख रुपए की संपत्ति अटैच कर अभियोजन परिवाद पेश किया गया है.

क्रूड ऑयल चोरी केस में ईडी की कार्रवाई

क्रूड ऑयल चोरी केस में ईडी ने कार्रवाई की है. ईडी ने क्रूड ऑयल चोरी मामले में कार्रवाई करते हुए 57.30 लाख रुपए की संपत्ति अटैच की है. ईडी ने भूर सिंह राजपुरोहित और अन्य की संपत्ति को अटैच किया है. अचल संपत्ति लगभग 20 बीघा की कृषि भूमि, 20 प्लॉट और करीब 35 लाख रुपए मूल्य की बिल्डिंग अटैच की गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.