जयपुर. राजस्थान में भले ही अब राजनीतिक रूप से सरकार पर कोई खतरा नहीं दिखाई दे रहा है, लेकिन अभी प्रदेश में कांग्रेस के बड़े नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई जारी है.
ताजा मामला राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और उनके पिता पूर्व राष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के भाई लक्ष्मण सिंह से जुड़ा है. जिन्हें ईडी की ओर से तलब किया गया है. हालांकि दोनों को पहले दिल्ली बुलाया गया था, लेकिन वहां नहीं पहुंचने पर ईडी ने मंगलवार को एक और नोटिस जारी करके उन्हें बुधवार को जयपुर स्थित ईडी कार्यालय में बुलाया है.
पढ़ेंः पायलट कैंप के विधायक बोले- हमारे नेता ने बड़ा मन रखते हुए CM पद का 'त्याग' किया
मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास पहले ही कह चुके हैं की इस लड़ाई में राजस्थान का कोई ऐसा मंत्री या उनके परिजन नहीं है जिनको ईडी से धमकाया नहीं जा रहा है. उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि ईडी के नोटिस मंत्रियों के परिजन चाहे वह 80 साल के ही क्यों ना हों उन्हें भी दिया जा रहा है.
साफ तौर पर उन्होंने अपने पिता की ओर ही यह इशारा किया था. प्रताप सिंह खाचरियावास जैसलमेर गए हुए हैं ऐसे में बुधवार दोपहर को जैसलमेर से लौटने के बाद वह अपने पिता के साथ ईडी के जयपुर मुख्यालय पहुंचेंगे.