जयपुर. राजस्थान परिवहन विभाग में शुक्रवार को भरतपुर, बीकानेर, सीकर के उड़न दस्तों को ई-पॉस मशीन (point of sale) का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान 79 पॉस मशीन भी वितरित की गई है. इसके अलावा परिवहन विभाग की ओर से डिजिटल इंडिया के तहत हाईटेक और ऑनलाइन बनाने के लिए भी काफी कार्य किया जा रहा है.
जहां परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी की ओर से tcc जारी करने के लिए ऑनलाइन कार्य किया गया है. इसके साथ ही अब परिवहन विभाग की तरफ से परिवहन निरीक्षकों का कार्य आसान बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
बता दें कि TCC को ऑनलाइन करने के साथ ही परिवहन विभाग ने नई शुरुआत की है. विभाग ने मोटर व्हीकल एक्ट के जुर्माने के लिए परिवहन निरीक्षकों को पॉस मशीन (point of sale) दे रहा है.
पॉस मशीन को लेकर 27 नवंबर 2020 को एसबीआई बैंक के प्रतिनिधियों की ओर से परिवहन मुख्यालय में पहुंचकर Presentation भी दिया गया था और mou करके मशीन से ई-चालान काटने की जानकारी भी दी गई थी. जिसमें पोश मशीनों से चालान की राशि लेना विभाग का बड़ा रिफॉर्म भी साबित होगा. इसमें अवैध लेनदेन की शिकायतों पर लगाम लगाया जा सकेगा. इसके साथ ही मौजूदा प्रक्रिया एंट्री में अभी काफी समय लगता है.
परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया कि पहले से ही 6 RTO रीजन में यह मशीन कार्य कर रही है और आज भरतपुर, बीकानेर, सीकर, रीजन में इन मशीनों को वितरित किया गया है. सोनी ने बताया कि आने वाले दिनों में जल्द और बाकी के बचे रीजन में भी इन मशीनों को वितरित कर दिया जाएगा.