ETV Bharat / city

विधानसभा सत्र में खाचरियावास पर विपक्षी नेताओं ने ली चुटकी...जानें किन नेताओं ने क्या कहा - Pratap Singh Khachariyawas

राजस्थान विधानसभा में बुधवार को राजस्थान राज्य पथ परिवहन सेवा (बिना टिकट यात्रा निवारण) संशोधन विधेयक 2021 पर चर्चा के दौरान विपक्ष के विधायकों ने मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रताप सिंह पर तंज भी कसे.

राजस्थान विधानसभा, राजस्थान राज्य पथ परिवहन सेवा,  प्रतापसिंह खाचरियावास,  जयपुर समाचार , Rajasthan Legislative Assembly , Rajasthan State Road Transport Service , Pratap Singh Khachariyawas
सदन में निशाने पर खाचरियावास
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 6:15 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 7:31 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बुधवार को राजस्थान राज्य पथ परिवहन सेवा (बिना टिकट यात्रा निवारण) संशोधन विधेयक 2021 पर चर्चा हुई. चर्चा के दौरान विधायकों ने मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर जमकर व्यंग्य किए. चर्चा के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रताप सिंह को पार्टी का पुराना साधी बताया तो किसी ने प्रताप के नाम का जिक्र महाराणा प्रताप के साथ की. सदन में किस विधायक ने व्यंगात्मक रूप से क्या कुछ कहा आइये आपको बताते हैं.

राजेंद्र राठौड़ ने बताया पुराना साथी

राजस्थान विधानसभा में बिल पर चर्चा के दौरान सदन में मंत्री और कांग्रेस विधायकों की संख्या कम होने पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ खड़े हुए और बोले मंत्री महोदय जरा अंदाजा करो कि आपके साथ कितने लोग हैं. मैंने कितनी बार आपको कहा कि आप मन बदल लो. पूरा विधायक दल गायब है. केवल 5 से 7 लोग मौजूद हैं. ये बताता है कि सत्ता पक्ष कितना गंभीर है और आप कितने अकेले हो.

पढ़ें: छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत : गहलोत सरकार ने लघु उद्यमियों, दस्तकारों, बुनकरों का बकाया 8.04 करोड़ रूपया किया माफ

उन्होंने कहा कि आप ट्रेजरी बेंच की हालत देखिए, हम बाहर चले जाते हैं. इसके साथ ही राजेंद्र राठौड़ भाजपा सदस्यों को लेकर बाहर जाने लगे तो उन्हें सभापति राजेंद्र पारीक ने रोका. इस पर राजेंद्र राठौड़ ने मंत्री प्रताप सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि मंत्री अकेले बैठे हैं. यह तो हमारे पुराने आदमी है इसलिए हम बैठ रहे हैं.

बिहारी लाल विश्नोई बोले...आपके तो नाम में ही प्रताप है

भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने संशोधन विधेयक पर बोलते हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर व्यंग्य किया. उन्होंने कहा कि आपके नाम में प्रताप है. हमने 2018 का वह मंजर देखा है जब आप अपने अध्यक्ष के साथ सिंधी कैंप गए. कर्मचारियों के हितैषी बने उनके सामने वादा किया कि आप इन सब बातों को सही करेंगे. वर्तमान में सरकार का आधा समय निकल चुका है. आप को आईना दिख गया है तभी आपने खुद ने लिखा है कि इसको (रोडवेज को) निगम से डिपार्टमेंट बना देना चाहिए.

पढ़ें: सदन में हंगामा: दिलावर ने कहा- मेवात क्षेत्र बन गया मिनी पाकिस्तान, ब्रज क्षेत्र को एक समुदाय से विहीन बनाने का चल रहा काम

उन्होंने प्रताप सिंह को कहा कि 'जब आपने सरकार को लिखा है और उसके बाद भी परिणीति नहीं हो रही'. आज प्रताप अकेले हैं. बिहारी लाल ने महाराणा प्रताप का जिक्र करते हुए कहा कि प्रताप तो अकेला ही संघर्ष करते हुए अकेला लड़ा है, उस प्रताप के नाम का कुछ अंश आपके नाम में भी है. उस प्रताप ने भी कठिन परिस्थितियों में अकबर से लोहा लिया था. वर्तमान में बीकानेर के व्यक्ति के तौर पर मेरा यह दायित्व बनता है कि अगर आपकी सुनवाई नहीं हो रही तो दोबारा संघर्ष करो हम आपके साथ हैं.

रामलाल शर्मा ने पायलट के संबंधों को लेकर कसा तंज

विधेयक पर चर्चा करते हुए भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने इशारों-इशारों में प्रताप सिंह और सचिन पायलट के संबंधों को लेकर तंज कस दिया. रामलाल बोले प्रताप सिंह राजस्थान विश्वविद्यालय की जब राजनीति करते थे तो वह पहले टेंपो यूनियन के अध्यक्ष बने. फिर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष बने ,अब वर्तमान में राजस्थान के ट्रांसपोर्ट को संभालने का काम कर रहे हैं. उन्होंने पायलट का नाम लेते हुए तंज कसा.

पढ़ें: राजस्थान विधानसभा : राठौड़ ने कहा- गोशाला की तर्ज पर बनाओ ऊंटशाला, तब बचेगा राज्यपशु..मंत्री बोले- ऊंट संरक्षण और विकास निधि का प्रारूप तैयार

वासुदेव देवनानी बोले- दो पार्टियों में फंस गए हैं

इस बिल पर चर्चा करते हुए भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा हमने आपके दोनों रूप देखें हैं. जब आप पार्टी के नेता थे तो आप सत्ता पर किस तरीके से बोलते थे और आज आप किस तरीके की स्थिति में आ गए हैं. देवनानी ने कहा कि आप दो पाटों में फंस गए हैं. आप पहले दूसरी पार्टी में थे अब दूसरी पार्टी में आ गए हो. इस कारण आप अपनी क्षमता का पूरा उपयोग नहीं कर पा रहे हो ,कि इधर जाऊं या उधर जाऊं. उन्होंने कहा कि जैसे गडकरी ने कहा हर कोई अपनी विचारधारा, अपने ग्रुप, अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहे तो शायद यह स्थिति नहीं आती.

जोगेश्वर गर्ग ने कसा तंज

विधेयक पर चर्चा करते हुए भाजपा के सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि सरकार रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को फ्री यात्रा की अनुमति देती है. किसी का टिकट नहीं लगेगा. इसका मतलब है कि रोडवेज को इसका पैसा सरकार देगी. लेकिन यह पैसा सरकार से सालों तक नहीं मिलता. विकलांगों, दिव्यांगों को छूट दे रखी है वह पैसा भी सरकार से मिलना चाहिए. वह भी नहीं मिलता. एकमात्र एमएलए, एमपी सफर करता है तो वह पैसा रोडवेज को समय पर पहुंचता है. क्योंकि वह विधानसभा देती है.

रामनिवास कासनिया ने साधा निशाना

भाजपा विधायक रामनिवास कासनिया ने कहा हजारों बसें पोलो विक्ट्री सिंधी कैंप के पास से चलती हैं. वह बस रोकने का काम आप क्यों नहीं करते हो? आप अगर आप में हिम्मत है तो दिखाओ इन बसों को रोककर. केवल आरोप लगाने से काम नहीं चलेगा. कुछ करके दिखाओ फिर पता लगे कि वाकई में इस मंत्री ने यह काम करके बताया. लेकिन मंत्री भी क्या करें. पावर केंद्रीकरण सबसे बड़ी बीमारी है. पावर केंद्रीकरण करने की प्रथा जब से आई है तब से मंत्री पंगु हो गए हैं. रामप्रताप ने कहा की आपकी रगों में भैरव बाबा का खून है कुछ करके दिखाओ अन्यथा आपका मंत्री रहना व्यर्थ है.

पढ़ें: राजस्थान विधानसभा : उद्योग मंत्री परसादी लाल ने कहा- हम इंडस्ट्री को मजबूर नहीं कर सकते कि वह राजस्थानियों को प्राथमिकता से नौकरी दें..

अमृत लाल मीणा बोले, कई माननीय सदस्यों की बसें चल रहीं

विधेयक पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा ने कहा कि सदन में यह भी बताएं कि हमारे में से कितने माननीय सदस्यों की प्राइवेट बसें चल रही हैं. अगर यह खुलासा हो जाता है तो सबसे बड़ी बात होगी. विधायकों को शपथ लेनी चाहिए कि हमारे में से कितनी गाड़ियां है. 'धारीवाल जी की कितनी है या कल्ला जी की कितनी है या रोडवेज मंत्री की कितनी है'?. इस बात का खुलासा होना चाहिए. उन्होंने प्रताप सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि पता नहीं किस दबाव में आकर आप नई बसें नहीं खरीद पा रहे हो.

संयम लोढ़ा ने रोडवेज बस के आगे फोटो चिपकाने की बात कह ली चुटकी

विधायक संयम लोढ़ा ने तंज कसते हुए कहा की विभाग को 200 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये की पेनल्टी करने के लिए बिल लाने की आवश्यकता नहीं थी. प्रताप सिंह खाचरियावास एक राजस्थान का ख्याति प्राप्त नाम है. आप रोडवेज की बस के आगे इनका फोटो ही चिपका देते. प्रताप सिंह खाचरियावास का फोटो लगा हुआ है तो यात्री समझ जाता कि यह प्रताप सिंह खाचरियावास की बस है. इसमें बिना टिकट के कैसे बैठें?. संयम लोढ़ा ने कहा कि फोटो लगाने पर पूरा सदन एक राय होगा. रोडवेज को इतना परपंच करने की जगह केवल बस पर प्रताप सिंह की फोटो लगा देते वही काफी था.

पढ़ें: विधानसभा में गूंजा संघ प्रचारक निंबाराम से जुड़ा मुद्दा, भाजपा-कांग्रेस में तकरार... कार्यवाही स्थगित

राजेंद्र पारीक बोले ऐसा लगता है परिवहन मंत्री को भूली हुई शक्तियां याद दिलाई जा रही

जब विधानसभा में प्रताप सिंह को लेकर इस तरीके की चर्चा चल रही थी तो सभापति की कुर्सी पर बैठे राजेंद्र पारीक ने कहा कि ऐसा लगता है कि विधेयक पर चर्चा के बजाय प्रताप सिंह को उनकी भूली हुई, शक्ति याद दिलाने की कोशिश हो रही है. जैसे हनुमान जी को याद दिलाई गई थी. पारीक ने कहा कि इसमें सुधार कैसे हो यह भी कोई बोल दे?.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बुधवार को राजस्थान राज्य पथ परिवहन सेवा (बिना टिकट यात्रा निवारण) संशोधन विधेयक 2021 पर चर्चा हुई. चर्चा के दौरान विधायकों ने मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर जमकर व्यंग्य किए. चर्चा के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रताप सिंह को पार्टी का पुराना साधी बताया तो किसी ने प्रताप के नाम का जिक्र महाराणा प्रताप के साथ की. सदन में किस विधायक ने व्यंगात्मक रूप से क्या कुछ कहा आइये आपको बताते हैं.

राजेंद्र राठौड़ ने बताया पुराना साथी

राजस्थान विधानसभा में बिल पर चर्चा के दौरान सदन में मंत्री और कांग्रेस विधायकों की संख्या कम होने पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ खड़े हुए और बोले मंत्री महोदय जरा अंदाजा करो कि आपके साथ कितने लोग हैं. मैंने कितनी बार आपको कहा कि आप मन बदल लो. पूरा विधायक दल गायब है. केवल 5 से 7 लोग मौजूद हैं. ये बताता है कि सत्ता पक्ष कितना गंभीर है और आप कितने अकेले हो.

पढ़ें: छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत : गहलोत सरकार ने लघु उद्यमियों, दस्तकारों, बुनकरों का बकाया 8.04 करोड़ रूपया किया माफ

उन्होंने कहा कि आप ट्रेजरी बेंच की हालत देखिए, हम बाहर चले जाते हैं. इसके साथ ही राजेंद्र राठौड़ भाजपा सदस्यों को लेकर बाहर जाने लगे तो उन्हें सभापति राजेंद्र पारीक ने रोका. इस पर राजेंद्र राठौड़ ने मंत्री प्रताप सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि मंत्री अकेले बैठे हैं. यह तो हमारे पुराने आदमी है इसलिए हम बैठ रहे हैं.

बिहारी लाल विश्नोई बोले...आपके तो नाम में ही प्रताप है

भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने संशोधन विधेयक पर बोलते हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर व्यंग्य किया. उन्होंने कहा कि आपके नाम में प्रताप है. हमने 2018 का वह मंजर देखा है जब आप अपने अध्यक्ष के साथ सिंधी कैंप गए. कर्मचारियों के हितैषी बने उनके सामने वादा किया कि आप इन सब बातों को सही करेंगे. वर्तमान में सरकार का आधा समय निकल चुका है. आप को आईना दिख गया है तभी आपने खुद ने लिखा है कि इसको (रोडवेज को) निगम से डिपार्टमेंट बना देना चाहिए.

पढ़ें: सदन में हंगामा: दिलावर ने कहा- मेवात क्षेत्र बन गया मिनी पाकिस्तान, ब्रज क्षेत्र को एक समुदाय से विहीन बनाने का चल रहा काम

उन्होंने प्रताप सिंह को कहा कि 'जब आपने सरकार को लिखा है और उसके बाद भी परिणीति नहीं हो रही'. आज प्रताप अकेले हैं. बिहारी लाल ने महाराणा प्रताप का जिक्र करते हुए कहा कि प्रताप तो अकेला ही संघर्ष करते हुए अकेला लड़ा है, उस प्रताप के नाम का कुछ अंश आपके नाम में भी है. उस प्रताप ने भी कठिन परिस्थितियों में अकबर से लोहा लिया था. वर्तमान में बीकानेर के व्यक्ति के तौर पर मेरा यह दायित्व बनता है कि अगर आपकी सुनवाई नहीं हो रही तो दोबारा संघर्ष करो हम आपके साथ हैं.

रामलाल शर्मा ने पायलट के संबंधों को लेकर कसा तंज

विधेयक पर चर्चा करते हुए भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने इशारों-इशारों में प्रताप सिंह और सचिन पायलट के संबंधों को लेकर तंज कस दिया. रामलाल बोले प्रताप सिंह राजस्थान विश्वविद्यालय की जब राजनीति करते थे तो वह पहले टेंपो यूनियन के अध्यक्ष बने. फिर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष बने ,अब वर्तमान में राजस्थान के ट्रांसपोर्ट को संभालने का काम कर रहे हैं. उन्होंने पायलट का नाम लेते हुए तंज कसा.

पढ़ें: राजस्थान विधानसभा : राठौड़ ने कहा- गोशाला की तर्ज पर बनाओ ऊंटशाला, तब बचेगा राज्यपशु..मंत्री बोले- ऊंट संरक्षण और विकास निधि का प्रारूप तैयार

वासुदेव देवनानी बोले- दो पार्टियों में फंस गए हैं

इस बिल पर चर्चा करते हुए भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा हमने आपके दोनों रूप देखें हैं. जब आप पार्टी के नेता थे तो आप सत्ता पर किस तरीके से बोलते थे और आज आप किस तरीके की स्थिति में आ गए हैं. देवनानी ने कहा कि आप दो पाटों में फंस गए हैं. आप पहले दूसरी पार्टी में थे अब दूसरी पार्टी में आ गए हो. इस कारण आप अपनी क्षमता का पूरा उपयोग नहीं कर पा रहे हो ,कि इधर जाऊं या उधर जाऊं. उन्होंने कहा कि जैसे गडकरी ने कहा हर कोई अपनी विचारधारा, अपने ग्रुप, अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहे तो शायद यह स्थिति नहीं आती.

जोगेश्वर गर्ग ने कसा तंज

विधेयक पर चर्चा करते हुए भाजपा के सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि सरकार रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को फ्री यात्रा की अनुमति देती है. किसी का टिकट नहीं लगेगा. इसका मतलब है कि रोडवेज को इसका पैसा सरकार देगी. लेकिन यह पैसा सरकार से सालों तक नहीं मिलता. विकलांगों, दिव्यांगों को छूट दे रखी है वह पैसा भी सरकार से मिलना चाहिए. वह भी नहीं मिलता. एकमात्र एमएलए, एमपी सफर करता है तो वह पैसा रोडवेज को समय पर पहुंचता है. क्योंकि वह विधानसभा देती है.

रामनिवास कासनिया ने साधा निशाना

भाजपा विधायक रामनिवास कासनिया ने कहा हजारों बसें पोलो विक्ट्री सिंधी कैंप के पास से चलती हैं. वह बस रोकने का काम आप क्यों नहीं करते हो? आप अगर आप में हिम्मत है तो दिखाओ इन बसों को रोककर. केवल आरोप लगाने से काम नहीं चलेगा. कुछ करके दिखाओ फिर पता लगे कि वाकई में इस मंत्री ने यह काम करके बताया. लेकिन मंत्री भी क्या करें. पावर केंद्रीकरण सबसे बड़ी बीमारी है. पावर केंद्रीकरण करने की प्रथा जब से आई है तब से मंत्री पंगु हो गए हैं. रामप्रताप ने कहा की आपकी रगों में भैरव बाबा का खून है कुछ करके दिखाओ अन्यथा आपका मंत्री रहना व्यर्थ है.

पढ़ें: राजस्थान विधानसभा : उद्योग मंत्री परसादी लाल ने कहा- हम इंडस्ट्री को मजबूर नहीं कर सकते कि वह राजस्थानियों को प्राथमिकता से नौकरी दें..

अमृत लाल मीणा बोले, कई माननीय सदस्यों की बसें चल रहीं

विधेयक पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा ने कहा कि सदन में यह भी बताएं कि हमारे में से कितने माननीय सदस्यों की प्राइवेट बसें चल रही हैं. अगर यह खुलासा हो जाता है तो सबसे बड़ी बात होगी. विधायकों को शपथ लेनी चाहिए कि हमारे में से कितनी गाड़ियां है. 'धारीवाल जी की कितनी है या कल्ला जी की कितनी है या रोडवेज मंत्री की कितनी है'?. इस बात का खुलासा होना चाहिए. उन्होंने प्रताप सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि पता नहीं किस दबाव में आकर आप नई बसें नहीं खरीद पा रहे हो.

संयम लोढ़ा ने रोडवेज बस के आगे फोटो चिपकाने की बात कह ली चुटकी

विधायक संयम लोढ़ा ने तंज कसते हुए कहा की विभाग को 200 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये की पेनल्टी करने के लिए बिल लाने की आवश्यकता नहीं थी. प्रताप सिंह खाचरियावास एक राजस्थान का ख्याति प्राप्त नाम है. आप रोडवेज की बस के आगे इनका फोटो ही चिपका देते. प्रताप सिंह खाचरियावास का फोटो लगा हुआ है तो यात्री समझ जाता कि यह प्रताप सिंह खाचरियावास की बस है. इसमें बिना टिकट के कैसे बैठें?. संयम लोढ़ा ने कहा कि फोटो लगाने पर पूरा सदन एक राय होगा. रोडवेज को इतना परपंच करने की जगह केवल बस पर प्रताप सिंह की फोटो लगा देते वही काफी था.

पढ़ें: विधानसभा में गूंजा संघ प्रचारक निंबाराम से जुड़ा मुद्दा, भाजपा-कांग्रेस में तकरार... कार्यवाही स्थगित

राजेंद्र पारीक बोले ऐसा लगता है परिवहन मंत्री को भूली हुई शक्तियां याद दिलाई जा रही

जब विधानसभा में प्रताप सिंह को लेकर इस तरीके की चर्चा चल रही थी तो सभापति की कुर्सी पर बैठे राजेंद्र पारीक ने कहा कि ऐसा लगता है कि विधेयक पर चर्चा के बजाय प्रताप सिंह को उनकी भूली हुई, शक्ति याद दिलाने की कोशिश हो रही है. जैसे हनुमान जी को याद दिलाई गई थी. पारीक ने कहा कि इसमें सुधार कैसे हो यह भी कोई बोल दे?.

Last Updated : Sep 15, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.