जयपुर. राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में अलंकार महिला पीजी महाविद्यालय में बनाए गए कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा सेंटर में एक परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने दो डमी कैंडिडेट पहुंच (Dummy candidates arrested in Jaipur) गए. जिन्हें परीक्षा केंद्र वीक्षक ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. इस पूरे प्रकरण को लेकर गुरुवार रात पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है.
प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि 13 जुलाई को कर्मचारी चयन आयोग की प्रथम पारी की परीक्षा में अलंकार महिला पीजी महाविद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर एक अभ्यर्थी को प्रवेश देने से पहले जब उसके ऑनलाइन प्रवेश पत्र, मूल आईडी, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज चेक किए गए तो उन में भिन्नता पाई गई. इस पर उक्त रोल नंबर के अभ्यर्थी की जानकारी जुटाई, तो पता चला कि मलकेश मीणा के स्थान पर परीक्षा देने के लिए विकास कुमार जाट को भेजा गया है.
पढ़ें: सहायक सांख्यिकी अधिकारी की परीक्षा देने पहुंचा फर्जी अभ्यर्थी, 2 लाख रुपए में हुआ था सौदा
परीक्षा केंद्र वीक्षक व अन्य टीम जब विकास से जानकारी जुटा रही थी, तभी रमेश मीणा नाम का एक अन्य व्यक्ति भी मलकेश मीणा के स्थान पर परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंच गया. उससे जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वह मलकेश मीणा का दोस्त है जो मलकेश के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी बनकर कॉलेज में उपस्थित हुआ है. इस पर चेकिंग टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों फर्जी अभ्यर्थियों को दबोच लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई. वहीं प्रकरण में फरार चल रहे मलकेश मीणा की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.