जयपुर. जयपुर शहर में नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर में चुनाव होने वाले हैं. चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है. इन नगर निगम चुनावों में दृष्टिबाधित मतदाताओं को उनके मताधिकार के उपयोग में सहायता देने के लिए हर मतदान केंद्र के लिए मतपत्र की एक बनावटी या डमी शीट ब्रेल लिपि में मुद्रित कराई जाएगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि पीठासीन अधिकारी के अनुसार दृष्टिबाधित मतदाता को इच्छानुसार मत रिकाॅर्ड करने के लिए उसके साथ 18 वर्ष या अधिक आयु के एक साथी को मतदान कोष्ठ में ले जाने की अनुमति होती है. ऐसे साथी के माध्यम से मतदान करने पर भी दृष्टिबाधित मतदाताओं में ये संशय बना रहता है कि उनका मत इच्छित उम्मीदवार को प्राप्त हुआ है या नहीं. इसे देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने ये निर्णय लिया है कि नगरपालिका निर्वाचनों में प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए एक मतपत्र की बनावटी या डमी शीट ब्रेल लिपि में मुद्रित कराई जाएगी. इसके अलावा 20 प्रतिशत शीट रिजर्व रखने के लिए अतिरिक्त मुद्रित कराई जाएंगी.
ये भी पढ़ेंः नगर निगम चुनावः आचार सहिंता का उल्लघंन करते नजर आए परिवहन मंत्री खाचरियावास, BJP ने खड़े किए सवाल
नेहरा ने बताया कि आयोग के निर्देश पर नगर निगम चुनाव में मल्टीपोस्ट सिंगल वोट इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीनों का उपयोग किया जा रहा है. इन ईवीएम में मतदान बटन के आगे क्रमांक ब्रेल लिपि में अंकित है. यदि किसी वार्ड के लिए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 14 (नोटा को छोड़कर) से अधिक है तो उस वार्ड के मतदान केन्द्र या केन्द्रों के लिए अतिरिक्त बैलट यूनिट का उपयोग किया जाएगा. इस स्थिति में दूसरी बैलेट यूनिट के लिए आगे के क्रमांक के लिए ब्रेल लिपि में स्टिकर का मुद्रण भी कराया जा रहा है. जिन्हें दूसरी बैलेट यूनिट पर चिपकाया जाएगा.