ETV Bharat / city

जेल में मारपीट से आहत कैदी ने परिजनों को किया वीडियो कॉल, कहा- मैं कर लूंगा सुसाइड...अधिकारियों पर लगाया आरोप - जेल में कैदी से मारपीट

जयपुर की सेंट्रल जेल से एक कैदी ने वीडियो काल के जरिए अपने परिजनों से बात की. जहां उसने कहा कि वह सुसाइड कर लेगा. वह 10 दिन से भूख हड़ताल पर बैठा है और उसके साथ मारपीट भी की जाती है. जेल अधिकारियों पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया.

जयपुर सेंट्रल जेल, jaipur central jail
कैदी के परिजन
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 8:07 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 10:29 PM IST

जयपुर. राजधानी की सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. चुरू जिले के छापर निवासी कैदी मोहम्मद यूनुस के साथ जयपुर सेंट्रल जेल की बैरक नंबर 11 में अन्य कैदियों ने मारपीट की. पीड़ित कैदी ने जेल अधिकारियों से मामले की शिकायत भी की, लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई तो भूख हड़ताल शुरू कर दी. फिर भी कार्रवाई नहीं हुई तो मारपीट से आहत कैदी ने वीडियो कांफ्रेंस के दौरान अपने परिजनों से आत्महत्या करने की बात कही.

पढ़ेंः करोड़ों रुपए के प्लॉट विवाद में युवक की हत्या, चाकुओं से किया गया वार...चंद घंटों में पुलिस ने दबोचा हत्यारों को

साथ ही यह भी कहा कि पिछले 10 दिन से वह भूख हड़ताल पर बैठा है. शिकायत करने के बावजूद भी उसे दूसरे कैदियों की ओर से प्रताड़ित भी किया जा रहा है. उसने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. घबराकर परिजन चूरू से जयपुर पहुंचे और लालकोठी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने एक्शन नहीं लिया. जिसके बाद परिजन सेंट्रल जेल के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे.

जेल में मारपीट से आहत कैदी ने परिजनों को किया वीडियो कॉल

इस दौरान लाल कोठी थाना पुलिस को इसकी भनक लगी तो पुलिसकर्मी सेंट्रल जेल पहुंचे और जेल प्रशासन ने भी कैदी के परिजनों को बातचीत करने के लिए अधीक्षक कार्यालय में बुलाया. परिजनों की कैदी से मुलाकात भी करवाई गई. जेल अधिकारियों ने परिजनों को इस तरह की घटना दोबारा नहीं होने और मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया. परिजनों ने मांग की है कि मारपीट करने वालों के खिलाफ शीघ्र कारवाई की जाए.

इस पूरे मामले को लेकर जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा ने कहा कि 2 कैदियों के बीच आपस में झगड़ा हो गया था, लेकिन समझाइश करके मामले को शांत करवा दिया गया था. इस दौरान कैदियों की एसटीडी कॉल बंद कर दी गई थी, तो परिजनों से रोजना संपर्क नहीं हो पाया. इसके बाद कैदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपने परिजनों से बातचीत की थी. जहां उसने आत्महत्या की बात कही थी. जिससे परिजन चिंतित होकर जयपुर आ गए और शिकायत दी है, जिसकी जांच करवाई जाएगी. अगर कोई भी गलती सामने आएगी तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. कैदी की हालत को लेकर उन्होंने कहा कैदी बिल्कुल ठीक है.

पढ़ें- भंवरी देवी हत्याकांड : पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा सहित 7 आरोपियों को मिली जमानत

कैदी के भाई मोहम्मद शफी ने बताया कि 14 अगस्त को भाई से बात हुई थी. वीडियो कॉल पर उसने मारपीट की बात बताई थी. जिसमें कुछ लोगों के नाम भी बताए गए थे. लालकोठी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई. फिर वीडियो कॉल के दौरान जेल में बंद भाई ने बताया कि मैंने करीब 10 दिन से खाना नहीं खाया है और मैं सुसाइड कर लूंगा. आत्महत्या की बात सुनकर हम चूरू से भागकर जयपुर आए हैं.

जयपुर. राजधानी की सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. चुरू जिले के छापर निवासी कैदी मोहम्मद यूनुस के साथ जयपुर सेंट्रल जेल की बैरक नंबर 11 में अन्य कैदियों ने मारपीट की. पीड़ित कैदी ने जेल अधिकारियों से मामले की शिकायत भी की, लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई तो भूख हड़ताल शुरू कर दी. फिर भी कार्रवाई नहीं हुई तो मारपीट से आहत कैदी ने वीडियो कांफ्रेंस के दौरान अपने परिजनों से आत्महत्या करने की बात कही.

पढ़ेंः करोड़ों रुपए के प्लॉट विवाद में युवक की हत्या, चाकुओं से किया गया वार...चंद घंटों में पुलिस ने दबोचा हत्यारों को

साथ ही यह भी कहा कि पिछले 10 दिन से वह भूख हड़ताल पर बैठा है. शिकायत करने के बावजूद भी उसे दूसरे कैदियों की ओर से प्रताड़ित भी किया जा रहा है. उसने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. घबराकर परिजन चूरू से जयपुर पहुंचे और लालकोठी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने एक्शन नहीं लिया. जिसके बाद परिजन सेंट्रल जेल के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे.

जेल में मारपीट से आहत कैदी ने परिजनों को किया वीडियो कॉल

इस दौरान लाल कोठी थाना पुलिस को इसकी भनक लगी तो पुलिसकर्मी सेंट्रल जेल पहुंचे और जेल प्रशासन ने भी कैदी के परिजनों को बातचीत करने के लिए अधीक्षक कार्यालय में बुलाया. परिजनों की कैदी से मुलाकात भी करवाई गई. जेल अधिकारियों ने परिजनों को इस तरह की घटना दोबारा नहीं होने और मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया. परिजनों ने मांग की है कि मारपीट करने वालों के खिलाफ शीघ्र कारवाई की जाए.

इस पूरे मामले को लेकर जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा ने कहा कि 2 कैदियों के बीच आपस में झगड़ा हो गया था, लेकिन समझाइश करके मामले को शांत करवा दिया गया था. इस दौरान कैदियों की एसटीडी कॉल बंद कर दी गई थी, तो परिजनों से रोजना संपर्क नहीं हो पाया. इसके बाद कैदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपने परिजनों से बातचीत की थी. जहां उसने आत्महत्या की बात कही थी. जिससे परिजन चिंतित होकर जयपुर आ गए और शिकायत दी है, जिसकी जांच करवाई जाएगी. अगर कोई भी गलती सामने आएगी तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. कैदी की हालत को लेकर उन्होंने कहा कैदी बिल्कुल ठीक है.

पढ़ें- भंवरी देवी हत्याकांड : पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा सहित 7 आरोपियों को मिली जमानत

कैदी के भाई मोहम्मद शफी ने बताया कि 14 अगस्त को भाई से बात हुई थी. वीडियो कॉल पर उसने मारपीट की बात बताई थी. जिसमें कुछ लोगों के नाम भी बताए गए थे. लालकोठी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई. फिर वीडियो कॉल के दौरान जेल में बंद भाई ने बताया कि मैंने करीब 10 दिन से खाना नहीं खाया है और मैं सुसाइड कर लूंगा. आत्महत्या की बात सुनकर हम चूरू से भागकर जयपुर आए हैं.

Last Updated : Aug 24, 2021, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.