जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार बढ़ोतरी का दौर देखा जा रहा है और अप्रैल महीने की शुरुआती दिनों में ही मई-जून की गरमी आमजन को सताने लग गई है. इसके साथ ही लगातार सूर्य देव के तीखे तेवर के चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
राजधानी जयपुर में तापमान की बात की जाए तो जयपुर का तापमान भी लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों को देखा जाए तो शुक्रवार को राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 36.2 डिग्री दर्ज किया गया है.
वहीं, आज माउंट आबू को छोड़ प्रदेश के किसी भी शहर में दिन का तापमान 35 डिग्री से नीचे दर्ज नहीं किया गया. सभी शहरों का तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच में ही बना रहा. जिससे आमजन के पसीने भी छूट गए. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो उस सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बाड़मेर में आज दिन का तापमान 41. 5 डिग्री दर्ज किया गया है. जो कि सामान्य से करीब 5 डिग्री तक अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अब राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में न्यूनतम तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
बता दें कि बीती रात ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 15 से 20 डिग्री के बीच में ही बना रहा. बीती रात सर्वाधिक तापमान फलोदी में 24 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि अभी आगामी 2 से 4 दिन प्रदेश के अंतर्गत भारी गर्मी का दौर देखने को मिलेगा और तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी भी दर्ज की जाएगी.
मौसम विभाग की निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि फिलहाल ज्यादातर स्थानों पर तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है. आगामी 2 से 3 दिनों में तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. वहीं 5 और 6 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, नागौर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर और चूरु जिले में इसका प्रभाव भी देखने को मिलेगा.
राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 5 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर बीकानेर संभाग में धूल भरी आंधी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. 6 अप्रैल को जोधपुर बीकानेर संभावना के साथ बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है.