जयपुर. सालाना मेंटेनेंस को लेकर शुक्रवार को जयपुर शहर के अलावा जिले के दूदू, सांभर, फुलेरा, फागी, नरेना, चाकसू, बस्सी और टोंक जिले की निवाई टोडा रायसिंह और मालपुरा के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी सप्लाई नहीं होगा. जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने बताया कि सालाना मेंटेनेंस में बीसलपुर के इंटेक पंप हाउस पर विद्युत आपूर्ति सिस्टम की ओवरहालिंग की जाएगी, ताकि बरसात में किसी भी तरह का ब्रेकडाउन ना हो.
सोलंकी ने बताया कि शटडाउन शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शनिवार 25 जुलाई को सुबह 9 बजे तक रहेगा. जयपुर शहर में शुक्रवार को सुबह 10 बजे तक होने वाली सप्लाई यथावत रहेगी. उसके बाद शाम को सप्लाई नहीं होगी. 25 जुलाई को सुबह भी पानी सप्लाई नहीं होगा. मेंटेनेंस में बीसलपुर के इंटेक पंप हाउस पर विद्युत आपूर्ति सिस्टम की ओवरहालिंग की जाएगी. साथ ही सूरजपुरा पंप हाउस पर उसमें 700 एमएम के दो स्लूस वाल्व के चेकनेट और रॉड को बदला जाएगा. शेष सभी 30 स्लूस वाल्व और बटरफ्लाई वाल्व की ओवरहालिंग की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Special: कब बुझेगी अलवर के बांधों की प्यास ?...पानी की आस में सूखे कई बांध
सूरजपुरा पंप हाउस पर वाल्व की रॉड और चेकनेट बदलने के लिए पाइप लाइन को खाली किया जाएगा. सोलंकी ने बताया कि पाइप लाइन खाली करने के लिए पानी को फिर सूरजपुरा स्वच्छ जलाशय में लिया जाएगा, ताकि पानी बचाया जा सके. सिस्टम मेंटेनेंस के लिए सूरजपुरा और इंटेक पर चार टीमें तथा बालावाला, रामनिवास बाग और अमानीशाह पंप हाउस पर 5 टीम कार्य करेगी.
रामनिवास बाग के पंपिंग स्टेशन में अमृत योजना के तहत एक पंप हटाकर उसकी जगह नया पंप भी लगाया जाएगा. साथ ही चार स्लूस वाल्व को हटाकर नए वाल्व लगाए जाएंगे. अमानी शाह पंप हाउस पर भी सभी वाल्व और रामनिवास बाग पंपिंग स्टेशन पर विद्युत आपूर्ति सिस्टम की भी ओवर हालिंग की जाएगी. बालावाला पंप हाउस पर वेस्टर्न फीडर के वाल्व की ओवर हालिंग का कार्य किया जाएगा और सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास एवर वाल्व के स्टब को बदला जाएगा.