जयपुर. दिवाली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में इन-दिनों ट्रेनों में यात्री भार ज्यादा है. आमजन ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों का रुख करते हुए अपने घरों की ओर जा रहे हैं. वहीं पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते जयपुर से पंजाब की तरफ जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इस आंदोलन के कारण रेलवे प्रशासन द्वारा लगातार ट्रेनों का संचालन भी रद्द किया जा रहा है. वहीं, बुदवार को भी रेलवे प्रशासन द्वारा एक बार फिर दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं दो ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
किसान आंदोलन के चलते गाड़ी संख्या 02422 जम्मू तवी-अजमेर प्रतिदिन एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है. इसके साथ ही गाड़ी संख्या 02421 अजमेर जम्मू तवी प्रतिदिन एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है. इससे पंजाब जाने वाले और माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही गाड़ी संख्या 05909 डिब्रूगढ़ लालगढ़ रेल सेवा का भी मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है. यह ट्रेन अब रोहतक-भिवानी-हिसार-सादुलपुर-हनुमानगढ़ होते हुए संचालित की जाएगी.
इसके साथ ही गाड़ी संख्या 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ रेल सेवा के मार्ग में भी प्रस्थान से ही परिवर्तन कर दिया गया है. बता दें कि यह ट्रेन अब हनुमानगढ़-सादुलपुर-हिसार-भिवानी-रोहतक होते हुए संचालित की जाएगी. ऐसे में कई रूट के यात्रियों को अब परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.
पढ़ें- राजस्थान : पुलिसकर्मी के भाई को पुलिस ID Card का मिस यूज करते खुफिया टीम ने दबोचा, पूछताछ जारी
पोरबंदर-मुजफ्फरपुर-पोरबंदर त्योहार स्पेशल रेल सेवा का संचालन
दिवाली के त्योहार को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को सुविधा देते हुए पोरबंदर-मुजफ्फरपुर-पोरबंदर त्योहार स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया गया है. यह ट्रेन पूर्ण रूप से आरक्षित होगी. इसमें वेटिंग टिकट भी मान्य नहीं होंगे. ऐसे में अब यात्रियों को राहत भी मिल सकेगी. उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि गाड़ी संख्या जीरो 09269 पोरबंदर मुजफ्फरपुर त्योहार स्पेशल 13 तारीख को शाम 4:30 बजे रवाना होकर, अगले दिन 15 तारीख को शाम 6:10 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. 02970 गाड़ी संख्या तारीख को मुजफ्फरपुर से रवाना होकर अगले दिन पोरबंदर पहुंचेगी. इससे बीच में आने वाले स्टेशन के यात्रियों को राहत मिल सकेगी.