जयपुर. देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना वायरस के कहर के बीच 25 मई से देशभर में डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन शुरू हो गया था. वहीं, इस बीच केंद्र सरकार द्वारा वंदेभारत मिशन चलाकर विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को वापस राजस्थान भी बुलाया जा रहा है.
ऐसे में शुक्रवार को दिल्ली में खराब मौसम के चलते दो फ्लाइट को जयपुर भी डायवर्ट किया गया है. इन दो फ्लाइट के अंतर्गत कुल 268 यात्रियों को भी जयपुर लाया गया है. बता दें कि कतर एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या QR -3481 जो कि दोहा से दिल्ली आ रही थी, लेकिन शुक्रवार को दिल्ली में हो रही तेज बारिश और खराब मौसम के चलते इस फ्लाइट को जयपुर भी डायवर्ट कर दिया गया. यह फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर करीब 3 बजकर 25 मिनट पर खराब मौसम के चलते जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. इस फ्लाइट के अंतर्गत करीब 125 पैसेंजर यात्रियों को जयपुर लाया गया है.
इसके साथ ही एशिया की फ्लाइट संख्या 15-741 को भी दिल्ली में खराब मौसम के चलते जब डायवर्ट किया गया है. यह फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर 3 बजकर 15 मिनट पर उतरी और दिल्ली में खराब मौसम के चलते इस फ्लाइट को भी जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. इसके अंतर्गत भी करीब 154 यात्रियों को जलाया गया. हालांकि, अभी भी दिल्ली में खराब मौसम का असर देखा जा रहा है और खराब मौसम के चलते जयपुर एयरपोर्ट पर इन फ्लाइट को रोका गया है.
पढ़ेंः भरतपुर रेंज DIG के नाम पर वसूली करने वाले आरोपी से ACB की पूछताछ जारी
ऐसे में दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अभी भी दिल्ली में खराब मौसम का असर देखा जा रहा है. जिसकी वजह से इन फ्लाइट का अभी तक क्लीयरेंस नहीं मिली है. ऐसे में इन फ्लाइट को क्लीयरेंस मिलने के बाद ही दिल्ली जाने वाले यात्री जयपुर से दिल्ली जा सकेंगे.