जयपुर. लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ ही एक बार फिर से राजधानी में नकबजन की विभिन्न गैंग सक्रिय हो गई हैं. ऐसी ही एक गैंग के खिलाफ मंगलवार को ईस्ट जिले की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और खो नागोरियां थाना पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाकर गैंग में शामिल चार शातिर बदमाशों को धर दबोचा.
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लाखों रुपये की कीमत के आभूषण बरामद किए हैं. साथ ही वारदात में प्रयुक्त वाहन और नकद भी बरामद किया गया है. गैंग के सदस्य एक बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे थे, जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि ईस्ट जिले की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और खो नागोरियां थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए सूने मकानों से कीमती सामान चुराने वाली गैंग के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- लखनऊ में ट्रेनिंग के दौरान तबीयत बिगड़ने से नागौर के एक और जवान का निधन, दो दिन में दो जवानों की मौत
पुलिस ने नकबजन गैंग में शामिल सलीम शेख उर्फ अयान, श्यामलाल उर्फ बिट्टू, कुशाग्र उर्फ कुकु और विकास मलिक को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से 5 लाख रुपये की कीमत के सोने और चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही बदमाशों के पास से दो बाइक भी बरामद की गई हैं. जिनका उपयोग कर बदमाश वारदातों को अंजाम देते हैं.
आरोपी दोपहर के वक्त बाइक पर बैठकर शहर के अलग-अलग इलाकों में सूने मकानों की रेकी करते हैं और फिर रात को उन्हीं मकानों को निशाना बनाते हुए वहां से जेवरात, नगदी और अन्य कीमती सामान चुरा लेते हैं. बदमाशों ने राजधानी जयपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक दर्जन नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है. फिलहाल गिरफ्त में आए बदमाशों से लगातार पूछताछ जारी है. जिसमें अनेक बड़े खुलासे होने की संभावना है.