जयपुर. राजधानी के खोह नागोरियां थाना इलाके में देर रात एक शराबी कार चालक (Drunken Youth Hit Vehicles In Jaipur) ने जमकर उत्पात मचाया. साथ ही अपने पीछे पुलिस को कई किलोमीटर तक दौड़ाया भी. कड़ी मशक्कत करने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी चालक की कार को घेर कर उस पर काबू पाया और उसे गिरफ्तार किया. शराब के नशे में कार दौड़ा रहे आरोपी चालक ने कई वाहनों को टक्कर मारी और इस दौरान 4 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात राजस्थान सरकार लिखी हुई एक तेज रफ्तार कार ने 3 बाइक, 2 कार और सब्जी के ठेलों को टक्कर मार दी. जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी चालक का 3 किलोमीटर की दूरी तक पीछा किया और बड़ी मुश्किल से उस पर काबू (Road Accident In Jaipur) पाया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक (22) नीरज को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी चालक इतनी ज्यादा शराब के नशे में था कि वह कुछ भी बोल नहीं पा रहा था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें : Road Accident in Sirohi : अज्ञात वाहन के बाइक को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत
वहीं पुलिस ने आरोपी चालक की कार को सीज भी कर लिया है. हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 4 लोगों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करना शुरू किया है. पुलिस ने हिट एंड रन, ड्रिंक एंड ड्राइव और एमवी एक्ट की अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान करना शुरू किया है.