जयपुर. राजस्थान इंटेलिजेंस (Rajasthan Intelligence) ने जासूसी करने वाले आरोपी राम निवास गौरा को गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी द्वारा छदम नाम से संचालित सोशल मीडिया एकाउंट पर संपर्क में रहते हुए भारतीय सेना से संबंधित सामरिक महत्व की सूचना भेजने में लिप्त संदिग्ध राम निवास गौरा को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि गिरफ्तार युवक नागौर जिले के परबतसर का रहने वाला है. जो भारतीय सशस्त्र सेनाएं सिविलियन कार्यालय निवारू जयपुर में चालक के रूप में कार्यरत था. आरोपी सभी आसूचना एजेंसियों द्वारा पूछताछ करने पर जासूसी गतिविधियों में लिप्त पाया गया है. सीआईडी विशेष शाखा जयपुर के स्पेशल पुलिस स्टेशन पर शासकीय गुप्त बाल अधिनियम- 1923 के तहत मुकदमा दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें: यहां राजस्थान पुलिस के कारण बवाल हो गया...बच्चे को किडनैप करने का आरोप
गिरफ्तार आरोपी कई साल से जासूसी गतिविधियों में सक्रिय था, जिस पर उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर खुफिया तौर से निगरानी रखी जा रही थी. उसके बाद अधिकारियों के निर्देशानुसार राम निवास गौरा को पूछताछ के लिए तलब किया गया. गौरा से पूछताछ की गई तो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी द्वारा छदम नाम से संचालित सोशल मीडिया एकाउंट पर संपर्क में रहते हुए भारतीय सेना से संबंधित सामरिक महत्व की सूचना भेजना पाया गया. आरोपी द्वारा भेजी गई सूचनाओं की एवज में धनराशि प्राप्त करने के लिए अपने बैंक खातों की डिटेल पाकिस्तानी हैंडलिंग अफसर को शेयर कर राशि की मांग भी कर रहा था.