जयपुर. जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी को राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का स्थाई कुलपति नियुक्त कर दिया गया है और इसे लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र ने आदेश जारी किए हैं. हालांकि इससे पहले डॉ. सुधीर भंडारी कार्यवाहक कुलपति के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को आदेश जारी कर डॉ. सुधीर भंडारी को राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का स्थाई कुलपति नियुक्त किया है. आदेश के मुताबिक भंडारी को कार्यभार संभालने की तिथि से 5 वर्ष या 70 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक, इनमें से जो भी पहले हो, के लिए राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है.
पढ़ें. राजस्थान की नई मुख्य सचिव IAS उषा शर्मा, निरंजन आर्य सीएम के सलाहकार
इससे पहले जब राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति का पद खाली हुआ तब कार्यवाहक कुलपति के रूप में डॉ. सुधीर भंडारी को नियुक्त किया गया था. अब शुक्रवार राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनको स्थाई वीसी नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं.