जयपुर. बीकानेर जिले के स्कूली बच्चों के पोषाहार के मुद्दे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने वक्तव्य जारी कर कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने स्कूली बच्चों को वितरित करने के लिए जनवरी, फरवरी और मार्च महीने का गेहूं और चावल राज्य सरकार को भेजा था, जो बीकानेर जिले में पिछले 5 महीने से बच्चों को बांटा नहीं गया है, जिससे जिले में कक्षा एक से आठवीं तक के लगभग दो लाख बच्चे पोषाहार से वंचित हैं.
डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि कोरोना के कालखण्ड में पहली और अब दूसरी लहर में भी मोदी सरकार ने मई-जून में देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान पहुंचाने की व्यवस्था की, दुर्भाग्य था कि राज्य सरकार पूरा खाद्यान नहीं उठा पाई, जो खाद्यान उठाया गया उसके वितरण को काफी दिन स्थगित कर आगे बढ़ा दिया.
बंगाल हिंसा को लेकर भाजपा राजस्थान की वर्चुअल बैठक को राष्ट्रीय सह-महामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश ने किया संबोधित
मंगलवार को पश्चिम बंगाल हिंसा मामले को लेकर भाजपा राजस्थान की ओर से आयोजित वर्चुअल बैठक में राष्ट्रीय सह-महामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश ने वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हो रही हिंसा पर पूरे राष्ट्र में रोष है, वहां ममता बनर्जी सरकार और टीएमसी की ओर से प्रताड़ित किए जा रहे और मारे गए लोगों के परिवारों के साथ हम सभी को मजबूती से खड़े रहना है. इन परिवारों की जो संभव मदद हो सके, हमें करनी है.
वर्चुअल बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश मंत्री श्रवण बगड़ी, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एच खान इत्यादि जुड़े.
पढ़ें- बेरहम पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या, थाने पहुंचकर बोला- पत्नी को मार दिया
युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने रक्त दाताओं की हौसला अफजाई की
बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य युवा जाग्रति मंच की ओर से आयोजित रक्त दान शिविरों में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने सभी रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया और कहा कि इस महामारी के समय में इस प्रकार रक्तदान शिविरों का आयोजन करके अनेक लोगों की जान बचाई जा सकती है और संस्था के आयोजकों और कार्यकर्ताओं का भी मनोबल बढ़ाया.