जयपुर. डॉ. राजीव बगरहट्टा को जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल नियुक्त किया गया (New principal appointed in SMS Medical college) है. इसे लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पद के लिए बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने आवेदन किए थे और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इंटरव्यू आयोजित हुए थे.
कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राजीव बगरहट्टा सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक हैं और लंबे समय से अपनी सेवाएं एसएमएस अस्पताल में दे रहे हैं. अब इन्हें मेडिकल कॉलेज की कमान सौंपी गई है. इससे पहले प्रिंसिपल पद के लिए 40 चिकित्सकों ने आवेदन किया था जिनमें से पद के लिए योग्य कुल 37 चिकित्सकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इसके लिए साक्षात्कार आयोजित किया गया. साक्षात्कार मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में हुआ. जिसमें प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गालरिया, प्रमुख सचिव कार्मिक हेमंत गेरा, राजस्थान हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. सुधीर भंडारी शामिल थे.